लखीमपुर हिंसा पर सियासत भरपूर, आरोपी गिरफ्त से दूर, जानें पूरे दिन का सियासी घटनाक्रम

Lakhimpur
अभिनय आकाश । Oct 6 2021 9:32PM

राहुल गांधी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ लखीमपुर खीरी पहुंचे। प्रियंका गांधी भी सीतापुर से लखीमपुर पहुंच चुकी हैं। राहुल के साथ उनके साथ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद हैं।

राजनीति की दुनिया में आज कल सारे रास्ते लखीमपुर की ओर ही जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में जहां पीड़ित के परिवार को इंसाफ का इंतजार है वहीं सियासत के लिए इंतजार किए जाने की जरूरत नहीं है और तमाम नेता एक-एक कर यहां पहुंच रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी अपनी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ लखीमपुर पहुंचे और मृतक के परिवार वालों से मुलाकात की। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव मृतक किसानों के परिवारों से मिलने गुरुवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे। राजनीतिक दलों की सारी कवायदों के बीच बीएसपी कहां पीछे रहने वाली थी और शाम होते-होते खबर आ गई कि पार्टी राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र भी गुरुवार को मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने वाले हैं। लेकिन आज पूरे दिन लखीमपुर को लेकर सियासत का लाइट-कैमरा-एक्शन देखने को मिला। ऐसे में आपको बताते हैं आज का पूरा घटनाक्रम।

हमें बंद कर दीजिये, मार दीजिए, गाड़ दीजिए, कुछ फर्क नहीं पड़ता 

प्रियंका वाड्रा को लखीमपुर खीरी में गत रविवार को हुई हिंसा के मामले में वहां जाते वक्त सोमवार को रास्ते में सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया था। जिसके बाद आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा। उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए राहुल ने दावा किया कि भारत में लोकतंत्र हुआ करता था, लेकिन अब तानाशाही है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को खुले घूमने की आजादी है, जबकि पीड़ितों को जेल में डाल दिया जाता है। आज हिंदुस्तान में तानाशाही है। राजनेता उत्तर प्रदेश में नहीं जा सकते। कल से हमसे कहा जा रहा है कि आप उत्तर प्रदेश नहीं जा सकते। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री नहीं जा पाए।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘तानाशाही किस बात की है? तानशाही क्यों? क्योंकि भयंकर चोरी हो रही है, छोटे व्यापारी और किसानों से चोरी हो रही है और आम जनता की जेब से चोरी की जा रही है। आम लोगों की आवाज कुचली जा रही है।’’ प्रियंका गांधी के साथ कथित धक्का-मुक्की के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘प्रियंका, मुझे या फिर परिवार के किसी भी सदस्य को दुर्व्यवहार से फर्क नहीं पड़ता। हम किसानों की बात कर रहे हैं। हमें बंद कर दीजिये, मार दीजिए, गाड़ दीजिए, कुछ फर्क नहीं पड़ता है, यह वर्षों पुरानी ट्रेनिंग है, जो हमें अपने परिवार से मिली है।’’

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी पहुंचे राहुल-प्रियंका, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

राजनीतिक दलों के नेताओं को मिली लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत

उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में पीड़ित परिवारों से मुलाकात के लिए जाने की सशर्त अनुमति दे दी है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने  बताया लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिकोण से लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया था, मगर अब वहां पर लोगों को पांच-पांच के समूह में जाने की अनुमति दे दी गई है। जो भी व्यक्ति जाना चाहें वहां जा सकते हैं। इससे पहले, उत्तर प्रदेश सरकार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी समेत पांच नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दी थी। 

हवाई अड्डे पर धरने पर बैठे राहुल

लखीमपुर खीरी जाने के लिए लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने वाहन से जाने की इजाजत नहीं मिलने के विरोध में हवाई अड्डा परिसर में धरने पर बैठ गए। गांधी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने उनसे दूसरे रास्ते से कथित तौर पर पुलिस की गाड़ी से जाने को कहा। इस पर नाराज गांधी हवाई अड्डा परिसर में ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा हमें अपनी गाड़ी में जाना है तो यह चाहते हैं कि हम इनके साथ उनकी गाड़ी में जाएं। मैं जानना चाहता हूं आप मुझे क्यों नहीं जाने दे रहे। पहले मुझे बोला गया कि आप अपनी गाड़ी में जा सकते हैं अब बोल रहे हैं कि नहीं, आप पुलिस की गाड़ी में जाएंगे। यह कुछ ना कुछ बदमाशी कर रहे हैं। उन्होंने एक सवाल पर कहा चाहे मुझे जेल में डाल दिया जाए, चाहे पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को जेल में डाल दिया जाए, कोई मतलब नहीं है। सवाल यह है कि छह लोगों को अपराधियों ने कुचल कर मार दिया। जिन लोगों को जेल में होना चाहिए उन्हें जेल में नहीं डाला जा रहा है। हमें मृतक किसानों के परिवारों से मिलने से रोका जा रहा है। हालांकि बाद में मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस नेता अपने वाहन से लखीमपुर रवाना हो गए। 

इसे भी पढ़ें: National Highlights: लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों को 50 लाख रुपए की सहायता देगी छत्तीसगढ़ सरकार

प्रियंका से मुलाकत कर लखीमपुर रवाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ से सीतापुर स्थित पीएसी की दूसरी बटालियन पहुंचे। पार्टी नेता और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को इसी परिसर में हिरासत में रखा गया था। कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले लखनऊ हवाईअड्डे से राहुल गांधी अपने वाहन से लखीमपुर खीरी रवाना हुए। सीतापुर से राहुल अपनी बहन प्रियंका के साथ एक वाहन में जबकि कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला दूसरे वाहन में रवाना हुए। काफिले में शामिल तीसरे वाहन में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहे। 

आप की टीम भी लखीमपुर पहुंची

आप के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। दिल्ली के विधायक व पंजाब के प्रभारी राघव चड्ढा की अगुवाई में सभी विधायक तिकुनिया में घटनास्थल और पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। लखीमपुर पहुंचे आप नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि सरकार का रवैया ठीक नहीं रहा। 

लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों को सौंपा गया 45-45 लाख रुपये का चेक

लखीमपुर हिंसा में मरे बहराइच के दो किसानों के उत्तराधिकारियों को सरकार द्वारा घोषित 45-45 लाख रुपये का चेक जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र सिंह ने बुधवार की शाम को सौंपा। यह धन राशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गई है। जिलाधिकारी सिंह ने बताया, ‘‘दिवंगत गुरविंदर सिंह के पिता मोहरनिया गांव निवासी सुखविन्दर सिंह को उनके गांव पहुंचकर चेक सौंपा गया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘दूसरे मृतक दलजीत सिंह की उत्तराधिकारी उनकी पत्नी परमजीत कौर को चेक देने के लिए ग्राम बंजारन टांडा पहुंचने पर ज्ञात हुआ वह पति के अस्थि विसर्जन हेतु बाहर गयी हैं।’’ कौर की अनुपस्थिति में मृतक परिजनों व ग्रामवासियों की मौजूदगी में उप जिलाधिकारी नानपारा को इस निर्देश के साथ चेक सौंपा गया कि वह कौर की वापसी प उन्हें तुरंत इसे सौंप दें। इससे पहले लखीमपुर खीरी में हिंसा में मरने वाले बहराइच के किसान गुरविंदर सिंह का आज सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 लखीमपुर पहुंचे राहुल

राहुल गांधी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ लखीमपुर खीरी पहुंचे। प्रियंका गांधी भी सीतापुर से लखीमपुर पहुंच चुकी हैं। राहुल के साथ उनके साथ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़