क्या चोरी-चोरी सुशांत सिंह राजपूत रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे हैं?

By आकांक्षा तिवारी | Jun 26, 2019

टीवी से बॉलीवुड की ओर रुख़ करने वाले सुशांत सिंह राजपूत अकसर ही सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपनी फ़िल्मों की वजह से, तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ़ की वजह से। अंकिता से ब्रेकअप के बाद सुशांत सिंह राजपूत का नाम कृति सेनन के साथ जोड़े जाना लगा। कई बार अंकिता से ब्रेकअप की वजह भी कृति को ही बताया गया। इसके बाद बारी आती है सारा अली ख़ान की। इन दोनों ने 'केदरनाथ' में साथ काम किया, जिसके बाद ऐसा कहा जाने लगा कि सारा अली ख़ान सुशांत को डेट कर रही हैं। यही नहीं दोनों कई बार साथ भी दिखाई दिये। 

इसे भी पढ़ें: कार्तिक के साथ रिश्ते को लेकर सारा से नाराज़ हैं उनकी मां अमृता सिंह

फिलहाल सारा सुशांत को छोड़ कर अपने नये को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ बिज़ी हैं, तो वहीं सुशांत भी 'जलेबी' एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ समय बिता रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दिनों सुशांत रिया को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें काफ़ी शेयर की जा रही हैं। इन तस्वीरों को देख कर ऐसा पता चल रहा है जैसे दोनों लद्दाख में हॉलीडे ख़ूब एंजॉय कर रहे हैं। 

 

दरअसल, रिया और सुशांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लद्दाख की तस्वीरें शेयर की हैं। कमाल की बात ये है कि अगर आप तस्वीर को ग़ौर को देखें, तो पायेंगे कि सुशांत ने जिस बच्चे के साथ फ़ोटो पोस्ट की है, उसी बच्चे के साथ रिया ने भी फ़ोटो अपलोड की है। कहा जा रहा है कि सुशांत अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर गये थे, लेकिन फिर वहां रिया कैसे पहुंची? ख़ैर, अब तक इस बात का पता, तो नहीं चल पाया है। क्योंकि दोनों में से किसी ने भी अब तक डेटिंग की ख़बरों पर कुछ नहीं बोला है। 

इसे भी पढ़ें: फिर ट्रोलर्स का निशाना बने रणबीर कपूर, रणबीर के फैन्स उतरे उनके बचाव में!

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक, रिया और सुशांत लद्दाख में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। दोनों ही एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं, पर हकीकत में देख कर ऐसा नहीं लगता है। इन दोनों की नजदीकियां यही बयां कर रही हैं कि दोनों के बीच कुछ, तो ख़ास और अलग है। अब क्या अलग है ये, तो यही बता सकते हैं। यही नहीं, ये भी पता चला है कि कभी-कभी रिया सुशांत के लोनावाला वाले घर में दिखाई देती हैं। 

 

- आकांक्षा तिवारी

 

प्रमुख खबरें

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग

हिंदू मंदिरों को तोड़ने वाले बाबर के नाम पर मस्जिद का नाम रख कर हुमायूं कबीर ने क्या संदेश दिया है?

रक्षा खरीददार से रक्षा साझेदार बन गया भारत, India-Russia के नये समझौतों को लेकर दुनियाभर में बेचैनी