By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2018
नयी दिल्ली। विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन में फंसे 20 भारतीयों को आज मदद का भरोसा दिलाया । वे अपना ग्रुप वीजा खो जाने की वजह से वहां फंस गए है। कौटिल्य बंसल नाम के एक व्यक्ति ने सुषमा से ट्विटर पर एक शिशु समेत 20 भारतीयों की मदद का अनुरोध किया है।
सुषमा ने इसके जवाब में बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास को टैग करते हुए कहा कि कृपया इसे जल्दी देखें। समूह में एक शिशु भी है। उन्होंने उस भारतीय नागरिक को मदद का भी भरोसा दिलाया , जिसके आठ वर्षीय बच्चे का पासपोर्ट टोरंटो की यात्रा के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है।