निलंबित सांसदों का संसद भवन परिसर में धरना जारी, AAP ने कहा- यह लोकतंत्र बचाने की लड़ाई

By अंकित सिंह | Jul 29, 2022

संसद का मानसून सत्र चल रहा है। शुक्रवार को मानसून सत्र का दसवां दिन है लेकिन अब तक संसद के दोनों सदनों में ठीक से कामकाज नहीं हो रहा है। विपक्ष जबरदस्त तरीके से हंगामा मचाया हुआ है। अग्निपथ योजना, जीएसटी, महंगाई और सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। संसद में हंगामे की वजह से विपक्ष के लगभग 27 सांसदों को निलंबित किया गया है। मंगलवार को अशोभनीय आचरण के लिए लोकसभा के चार कांग्रेस सदस्यों को मानसून सत्र की शेष अवधि से निलंबित किया गया। वहीं, राज्यसभा के 23 विपक्षी सदस्यों को वर्तमान सप्ताह के शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है। संसद से निलंबित सदस्यों का धरना प्रदर्शन भी जा रही है। जानकारी के मुताबिक दोनों सदनों से निलंबित सांसद संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी प्रतिमा के पास 50 घंटे से ज्यादा समय से धरना पर बैठे हुए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: अधीर रंजन की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर Parliament में भारी हंगामा, स्मृति और सोनिया की भी ठन गई


आम आदमी पार्टी के निलंबित राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज धरने का तीसरा दिन है और हम संसद परिसर में बैठे हैं। गुजरात में जहरीली शराब पीने से 70 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। उसी गुजरात में भाजपा का राज है, यही मुद्दा में सदन में उठाना चाहता था लेकिन मुझे निलंबित कर दिया गया। आस सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ने के लिये संसद में धरने पर बेठे हें। इससे पहले एक विपक्षी नेता ने दावा किया हम मोदी जी को उनका वादा याद दिलाना चाहते हैं जो उन्होंने संसद में प्रवेश करने के पहले दिन किया था। यही वो जगह है जहां उन्होंने अपना माथा टेका था। उन्होंने यह भी कहा कि संसद भवन के प्रवेश द्वार पर जाने का एक कारण यह भी है कि टेंट की व्यवस्था नहीं है और बारिश हो रही है। संसद के प्रवेश द्वार का एक प्रतीकात्मक महत्व है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: संसद भवन में स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी के बीच हुई तीखी नोकझोंक, जानें फिर क्या हुआ


आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की एक टिप्पणी पर भाजपा के सांसदों ने लोकसभा में भारी हंगामा किया जिस कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी। आज भी यह हंगामा जारी है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये सरासर भाजपा की गलती है, उन्होंने (अधीर रंजन चौधरी) माफी मांग ली है उन्होंने कहा है कि वे बंगाली हैं और उन्हें  हिंदी की थोड़ी दिक्कत होती है। इसके बावजूद भी आप हंगामा कर रहे हैं, ये शर्म की बात है, आप सोनिया गांधी को इसमें घसीट रहे हैं।  

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat

Ghaziabad में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद