बंगाल में ट्रक से टकराई एसयूवी, चार की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2025

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा में शनिवार को ट्रक से हुई टक्कर में एसयूवी में सवार चार लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उपविभागीय पुलिस अधिकारी (बेलदा) रिपन बाउल ने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के एक हिस्से पर सुबह साढ़े छह बजे हुई। उन्होंने बताया कि ओडिशा जा रहा एसयूवी का चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और विपरीत लेन में घुस गया जहां इसकी ट्रक से सीधी टक्कर हुई।

उन्होंने बताया कि एसयूवी में सवार चारों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाउल ने कहा कि एसयूवी में सवार लोग पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के थे।

प्रमुख खबरें

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल

नीतीश कुमार की सास का निधन, बेटे निशांत ने नानी मां को दी भावुक श्रद्धांजलि

Toshakhana-2 Case: मिस्टर एंड मिसेज इमरान को 17 साल की सजा, 1-1 करोड़ का जुर्माना