कई बार सरेआम पिटाई खा चुके स्वामी ओम ने नई दिल्ली सीट से भरा पर्चा

By रेनू तिवारी | Apr 23, 2019

नयी दिल्ली। विवादित स्वयंभू बाबा स्वामी ओम ने सोमवार को नयी दिल्ली लोकसभा सीट से पर्चा भरा। इससे पहले उसने कहा था कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हिंदू विरोधी रवैये के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है। उसने नयी दिल्ली जिले के निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन भरा। वह बिग बॉस 2018 में भी भाग ले चुका है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की उत्तर प्रदेश के 3 उम्मीदवारों की सूची

कौन हैं स्वामी ओम?

अपने विवादों को लेकर चर्चा में रहे स्वामी ओम टीवी रियलटी शो बिग बॉश के जरिए चर्चा में आए। उन्होंने एक टीवी चैनल पर लाइव शो के दौरान स्टूडियो में ही महिला से मारपीट की थी। स्वामी ओम पर कई बार हमला हो चुका है। इसके अलावा महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भी स्वामी ओम की पिटाई हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में लालच देने के आरोप वाली याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार

कई बार सरेआम हुई पिटाई

दिल्ली के जंतर मंतर पर अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन के दौरान कुछ महिलाओं ने स्वामी ओम के मौके पर पहुंचने का विरोध किया था। उस दौरान एक महिला ने स्वामी ओम को तमाचा भी मारा था। इसके अलावा महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भी स्वामी ओम की पिटाई हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

राहुल गांधी राय बरेली और अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव हारेंगे : Keshav Prasad Maurya

DC vs RR: रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली के लिये करो या मरो का मुकाबला, नजरें मैकगुर्क और पंत पर

Jet Airways के संस्थापक नरेश गोयल को 2 महीने की अंतरिम जमानत, पासपोर्ट जमा करने का भी निर्देश

रात को आपको भी होती है मीठा खाने की क्रेविंग, तो घर पर बनाएं गुलाब जामुन मूस