राज्यसभा के लिए फिर मनोनीत किए गए स्वपन दासगुप्ता, बंगाल चुनाव से पहले दिया था इस्तीफा

By अंकित सिंह | Jun 01, 2021

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफा देने वाले स्वपन दासगुप्ता एक बार फिर से राज्यसभा के लिए मनोनीत किए गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें मनोनीत किया है। स्वपन दासगुप्ता ने इस साल मार्च में राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा की ओर से उन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा गया था हालांकि उन्हें चुनावी हार मिली। गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के उपबंध (1) के भाग (ए) तथा इसी अनुच्छेद के उपबंध (3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्ट्रपति श्री स्वप्न दासपगुप्ता को उनके इस्तीफे से खाली हुई सीट को भरने के लिए राज्यसभा के लिए पुन: मनोनीत करते हुए प्रसन्न हैं। उनका यह मनोनयन 24 अप्रैल, 2022 को राज्यसभा में पूरा होने वाले उनके कार्यकाल की बाकी अवधि के लिए है। आपको बता दें कि केंद्र की परामर्श पर राष्ट्रपति राज्यसभा के लिए 12 सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं। यह लोग साहित्य, विज्ञान, खेलकूद, कला एवं समाज सेवा जैसे क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां होते हैं। 

प्रमुख खबरें

इस्लामिक स्टेट की विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप, पुणे की महिला समेत 5 को NIA कोर्ट ने सुनाई सजा

Goa की दो लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक हुआ 30.94 प्रतिशत मतदान

Uttar Pradesh में नाराज ठाकुरों को मनाने के लिये राजनाथ-शाह ने संभाला मोर्चा

ये कर्तव्य का दिन है, छुट्टी नहीं, वोट डालने के बाद Delhi के LG V K Saxena ने की लोगों से अपील