इस गंदी बात की स्वरा भास्कर को हो गई है आदत..

By रेनू तिवारी | Oct 23, 2018

स्वरा भास्कर अपने बॉल्ड और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में स्वरा भास्कर ने अपने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किये। स्वारा को जितनी पहचान फिल्मों ने नहीं दी उससे ज्यादा उन्हें पहचान सोशल मीडिया पर ट्रोल होकर मिली हैं। आये दिन स्वरा अपने बेबाक बयानों के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल होती है जब इंटरव्यू में उनसे ये सवाल पूंछा गया कि को ट्रोलर्स की गंदी बातों के कैसे हेंडल करती है तो स्वारा ने कहा कि - "शुरुआत में इससे मैं काफी प्रभावित होती थी। मुझे काफी दुख भी होता था। किसी प्रकार के अन्याय का एहसास होता था। बाद में मुझे यह समझ आया कि जीवन यही है।" अब मुझे इन गंदी बातों को सुनने और इगनोर करने की आदत हो गई हैं।

यह भी जानें- शादी के कार्ड में दीपिका- रणवीर ने कर दी ये बड़ी गलती, हो रहे है ट्रोल

 

फिल्म वीरे दी वेडिंग में बॉल्ड सीन दे चुकी स्वरा भास्कर ने कहा आगे कहा कि- "वे न्याय की भावना से ऐसा नहीं कर रहे हैं, बल्कि नफरत और निजी भड़ास निकालने के कारण ऐसा कर रहे हैं। इसके बारे में आप क्या करेंगे? उनकी कोई पहचान नहीं है। इसीलिए, मुझे इसकी आदत हो गई।" अभिनेत्री ने कहा, "सोशल मीडिया एक वास्तविक सार्वजनिक क्षेत्र है और अन्य किसी सार्वजनिक क्षेत्र की तरह यहां भी नागरिक आचरण लागू होना चाहिए।"


यह भी जानें-श्रीदेवी की जिंदगी पर लिखी गई किताब, खुले कई दबे हुए राज

 

साल 2009 से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत स्वरा ने फिल्म 'माधोलाल कीप वॉकिंग' से की थी। उसके बाद स्वरा को 'तनु वेड्स मनु', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न', 'निल बटे सन्नाटा', 'अनारकली ऑफ आरा', 'प्रेम रतन धन पायो' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान