पीएजीडी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को हिरासत में लेना अलोकतांत्रिक : मीर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2022

श्रीनगर| कांग्रेस की जम्मू- कश्मीर इकाई के प्रमुख गुलाम अहमद मीर ने शनिवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को ‘नजरबंद’ करना अनैतिक और अलोकतांत्रिक है।

जम्मू-कश्मीर पर परिसीमन आयोग की सिफारिशों के विरोध में पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) द्वारा मार्च निकाले जाने से पहले फारूक अब्दुल्ला सहित राजनीतिक दलों के अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया।

गठबंधन के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के अलावा, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को भी हिरासत में रखा गया।

मीर ने यहां एक बयान में कहा, “परिसीमन आयोग के मसौदे के विरोध में प्रस्तावित धरने से पहले डॉ फारूक अब्दुल्ला जैसे प्रमुख नेता को नजरबंद रखना एक पाखंड, अनैतिक और भारतीय लोकतंत्र की मूल बुनियाद के खिलाफ है जो प्रत्येक नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी देता है।”

उन्होंने कहा कि नजरबंदी वास्तव में सरकार द्वारा नए साल के अवसर पर दिया गया एक उपहार है। उन्होंने अब्दुल्ला और पीएजीडी के अन्य नेताओं की अवैध नजरबंदी की निंदा की।

मीर ने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि ऐसी “अलोकतांत्रिक कदम जम्मू और कश्मीर के लोगों को और निराश करेंगे जो पहले से ही वर्तमान व्यवस्था में विश्वास खो चुके हैं।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि नेताओं को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने से “रोकना”, भाजपा सरकार के पाखंड की ओर इशारा करता है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : पानी की किल्लत से जूझ रहा जालना गांव, महिलाएं और बच्चे पानी की तलाश में भटकने को मजबूर

Vallabhacharya Jayanti 2024: श्रीकृष्ण के प्रबल अनुयायी थे श्री वल्लभाचार्य

Jharkhand Illegal Mining: न्यायालय ने सीबीआई जांच की अनुमति दी, लेकिन आरोप पत्र दाखिल करने से रोका

Hardeep Singh Nijjar Killing | हरदीप निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने 3 भारतीयों को गिरफ्तार किया, तीनों हिट स्क्वाड का हिस्सा