अफगानिस्तान में तालिबान के निशाने पर पुलिस, दो दिन में 17 पुलिसकर्मियों की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2019

काबुल। अफगानिस्तान के अधिकारियों ने कहा है कि देशभर में तालिबान के ताजा हमलों में अब तक 17 पुलिसकर्मी जान गंवा चुके हैं। उत्तरी बदख्शां प्रांत के प्रवक्ता निक मोहम्मद नाजरी ने बताया कि अरगंज खोवा जिले में शुक्रवार को तालिबान के हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।यहां लड़ाई अब भी जारी है।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में अपहृत सात भारतीयों में से एक सुरक्षित देश लौटा

प्रांतीय पुलिस प्रमुख गुलाम दाउद तराखिल ने कहा कि तालिबान ने बृहस्पतिवार को पूर्वी गजनी प्रांत में दो चौकियों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें नौ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: 100 अफगान सैनिक तालिबान के साथ लड़ाई के बाद लापता

वहीं, प्रांतीय परिषद के उप प्रमुख असदुल्ला काकर ने कहा कि बृहस्पतिवार को ही दक्षिणपूर्वी जाबुल प्रांत के शिनकाय जिले में हुए हमले में पांच पुलिसकर्मी मारे गए। तालिबान के प्रवक्ता जबीहउल्ला मुजाहिद ने तीनों हमलों की जिम्मेदारी ली है।

 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis