भारत से भिड़ने से पहले मेरे से बात करो, पुतिन क्यों हुए मीटिंग के लिए तैयार, ट्रंप का नया खुलासा चौंका देगा

By अभिनय आकाश | Aug 12, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मैसेज देने के लिए लगातार भारत का इस्तेमाल कर रहे हैं। वो भारत को बलि का बकरा बनाकर रूस की चढ़ाई करने की कोशिश कर रहे हैं। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा चौंकाने वाला बयान दिया है, जिससे हड़कंप मच चुका है। डोनाल्ड ट्रंप ने खुले तौर पर कहा है कि उन्होंने भारत पर टैरिफ लगाया उसकी वजह से पुतिन डोनाल्ड ट्रंप से बात करना चाहते हैं। ट्रंप ने ये चौंकाने वाला बयान ऐसे वक्त पर दिया जब ट्रंप और पुतिन की मुलाकात होने वाली है। मुलाकात से ठीक पहले उन्होेंने नाम लेकर कहा कि भारत पर लगाए गए टैरिफ की वजह से ही अब पुतिन उनसे बात करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: दुनिया में कई बड़ी ताकतें लेकिन..., RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान, तेजी से आगे बढ़ रहा भारत

ट्रंप ने खुलासा किया कि उन्होंने रूस के सबसे बड़े तेल खरीदार को स्पष्टसंदेश दिया था कि आप रूस से तेल खरीदते हैं तो हम आप पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप के मुताबिक ये कदम रूस के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ के अलावा अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ तेल खरीदारी पर लगाने के साथ ही भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। जिसके बाद ट्रंप और पुतिन की मुलाकात की खबर सामने आई। अब ट्रंप कह रहे हैं कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने भारत पर टैरिफ लगाएं।  

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के 'सूट वाले ओसामा' की न्यूक्लियर धमकी, क्या है ट्रंप का असली खेल?

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि कई देशों पर अमेरिकी शुल्क लगाने के कारण जारी वैश्विक दबावों से रूस की अर्थव्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि रूस को अपने देश के निर्माण में फिर से जुट जाना चाहिए। यह एक विशाल देश है। रूस में अच्छा प्रदर्शन करने की अपार क्षमता है। वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। उनकी अर्थव्यवस्था इस समय अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है क्योंकि इससे वह बुरी तरह प्रभावित हुई है। ट्रंप ने परोक्ष तौर पर भारत की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए कहा कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति उनके सबसे बड़े या दूसरे सबसे बड़े तेल खरीदार से कहते हैं कि अगर आप रूस से तेल खरीदते हैं तो हम आप पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे, तो यह एक बड़ा झटका है।

इसे भी पढ़ें: Trump के टैरिफ वाले खेल के बीच बड़ा धमाका, ईरान ने भारत से क्या नया ऐलान कर दिया?

ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क के अलावा के रूस से तेल आयात को लेकर बतौर जुर्माना 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया है, जिसके परिणामस्वरूप कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है। ट्रंप शुक्रवार को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे, जहां उन्हें सार्थक बातचीत की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि यह बहुत सम्मानजनक है कि रूस के राष्ट्रपति हमारे देश आ रहे हैं, बजाय इसके कि हम उनके देश या किसी तीसरे पक्ष के यहां जाएं। लेकिन मुझे लगता है कि हमारी बातचीत उपयोगी होगी। उन्होंने कहा कि वह बैठक के बाद यूरोपीय नेताओं से बात करेंगे। ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बातचीत की अपनी योजना का भी ज़िक्र किया। 

 

 

प्रमुख खबरें

Sansad Diary: पान मसाला पर उपकर लगाने वाला बिल लोकसभा में पास, Kavach पर काम जारी

कोहली के लगातार शतकों ने बदली तस्वीर, विशाखापट्टनम वनडे के टिकट मिनटों में सोल्ड आउट

स्टेन का बड़ा बयान: टॉप ऑर्डर में खेलते तो केएल राहुल बन जाते शतक मशीन, टीम की जरूरत समझ निभा रहे भूमिका

सर्दियों की ठंड में मूंग दाल हलवे का जादू, घर पर ऐसे बनाएं हलवाई जैसा लाजवाब स्वाद