अफगानिस्तान युद्ध समाप्त करने के लिए तालिबान से चार अहम मुद्दों पर बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि तालिबान के साथ चल रही अहम बातचीत आपस में जुड़े चार मुद्दों पर केन्द्रित है, जिसमें आतंकवाद निरोधक तथा सैनिकों को वापस बुलाने का मुद्दा शामिल है। अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष राजदूत ज़लमय खलीलजाद की अगुवाई में उच्च अधिकार प्राप्त अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल मुल्ला अब्दुल गनी बरादर की अगुवाई वाले दल के साथ दोहा में बैठक कर रहा है। कई दिनों से चल रही इस बातचीत में अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों को वापस बुलाने तथा देश में 17 वर्षों से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए एक समझौते को अंतिम रूप देने की कवायद चल रही है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय मूल का सिस्को कंपनी का पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रॉबर्ट पलाडिनों ने संवाददाताओ से कहा,‘‘ये बातचीत चल रही है और वे आपस में जुड़े चार मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं जिससे आगे कोई समझौता हो सके। ये चार मुद्दे हैं आतंकवाद निरोध, सैनिकों की वापसी, अफगानिस्तान के भीतर बातचीत और संघर्ष विराम।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल नहीं होंगी हिलेरी क्लिंटन

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana