अमेरिका में भारतीय मूल का सिस्को कंपनी का पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

cisco-company-s-former-employee-arrested-in-indian-origin
[email protected] । Mar 6 2019 5:14PM

पृथ्वीराज को एक मार्च को सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। भीखा को सोमवार सुबह को संघीय अदालत में अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायधीश जोसेफ स्पेरो के समक्ष पेश किया गया था।

न्यूयॉर्क। अमेरिका में भारतीय मूल के सिस्को सिस्टम्स कंपनी के पूर्व कर्मचारी को गिफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है जिसमें उसपर कंपनी के साथ 9.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।अमेरिका के अटॉर्नी डेविड एंडरसन और एफबीआई के विशेष एजेंट इंचार्ज जॉन बेनेट ने कहा कि पृथ्वीराज भिखा (50) के खिलाफ तार धोखाधड़ी के आरोप में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है।

इसे भी पढ़ें: यूएसएफडीए ने बायोकॉन के तेलंगाना संयंत्र का निरीक्षण पूरा किया

पृथ्वीराज को एक मार्च को सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था।  भीखा को सोमवार सुबह को संघीय अदालत में अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायधीश जोसेफ स्पेरो के समक्ष पेश किया गया था। उसे तीस लाख अमेरिकी डालर के जमानती बॉड पर रिहा किया गया। उसकी अगली पेशी 18 मार्च को होनी है। 

इसे भी पढ़ें: सरकार ने लोगों को नयी उम्मीद दी, देश का सम्मान बढ़ाया: राष्ट्रपति

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़