भोपाल में डेंगू-मलेरिया के लिए बनाई गई टास्क फोर्स, बार-बार घर पर लार्वा मिलने पर लगेगा जुर्माना

By सुयश भट्ट | Jun 28, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल में डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए टास्क फोर्स बनाई गई है। ये टास्क फोर्स घर-घर पहुंचकर तस्दीक करेगी। अगर किसी भी घर में बार-बार लार्वा मिला तो उससे 500 रुपये का फाइन वसूला जाएगा।

इसे भी पढ़ें:भोपाल में लगातार सामने आ रहे डेल्टा प्लस वेरिएंट से पीड़ित मरीज 

बता दें कि बारिश की शुरुआत होते ही कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इन दिनों सर्वाधिक खतरा डेंगू और मलेरिया का है। दरअसल नाली, गड्ढे और घरों में जमा पानी में इन खतरनाक बीमारियों के लार्वा पनपते हैं। जानकारी के अनुसार देश में हर साल डेंगू मलेरिया से बड़ी संख्या में लोगों की मौतें होती है।

इसे भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के बाद अब भोपाल में डेंगू ने दी दस्तक, हुई कई मौतें 

वहीं भोपल कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर टास्क फोर्स गठित की गई है। इसमें स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, आयुष, स्कूल शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग को शामिल किया गया है। टास्क फोर्स में शामिल लोग घरों में जाएंगे। और लोगों को डेंगू ,मलेरिया की जानकारी देंगे। अगर दुबारा उन घरों में कूलर इत्यादि में लार्वा मिले तो उन पर 500 रुपये का फाइन भी लगाया जाएगा।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America