कोरोना संक्रमण के बाद अब भोपाल में डेंगू ने दी दस्तक, हुई कई मौतें

Dengue
प्रतिरूप फोटो
सुयश भट्ट । Jun 17 2021 5:30PM

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अभी खत्म हुआ नहीं कि डेंगू और मलेरिया ने राजधानी भोपाल में अपनी दस्तक दे दी है।स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे के लिए 27 टीमों का गठन किया है। यह टीम शहर के गली मोहल्लों से लेकर घर-घर सर्वे करेगी और डेंगू के साथ साथ मलेरिया के लार्वा को नष्ट करेगी।

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अभी खत्म हुआ नहीं कि डेंगू और मलेरिया ने राजधानी भोपाल में अपनी दस्तक दे दी है। भोपाल के कई इलाकों में डेंगू और मलेरिया के लार्वा मिलने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे के लिए 27 टीमों का गठन किया है। यह टीम शहर के गली मोहल्लों से लेकर घर-घर सर्वे करेगी और डेंगू के साथ-साथ मलेरिया के लार्वा को नष्ट करेगी। सर्वे टीम बीते 24 घंटे के भीतर लगभग 987 घरों तक पहुंची, जहां उन्हें 67 घरों में डेंगू का लार्वा मिला। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के बालाघाट में साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, 20 करोड़ की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार 

दरअसल, गर्मी के बाद बारिश के मौसम के शुरुआती दौर में डेंगू के मच्छर और लार्वा के पनपने के लिहाज से अनुकूल होता है। डेंगू का कहर दिल्ली सहित कई राज्यों में तबाही मचा चुका है। हालांकि, इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़