By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2025
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (टीएमपीवी) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह वित्त वर्ष 2029-30 तक पांच नए इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल पेश करेगी, जिनमें प्रीमियम उत्पाद श्रृंखला अविन्या भी शामिल है। कंपनी देश में लगातार बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन खंड में अपनी 45-50 प्रतिशत की प्रमुख बाजार हिस्सेदारी बनाए रखना चाहती है। इसी को ध्यान में रखकर वह नए मॉडल ला रही है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2029-30 तक इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार में 16,000-18,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। इसमें उत्पादों के साथ देश भर में 10 लाख से अधिक चार्जिंग पॉइंट लगाना शामिल है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाया जा रहा है, हमारी प्रतिबद्धता स्पष्ट है। हमें इलेक्ट्रिक वाहन को सभी खंड में सुलभ बनाकर, परिवेश को मजबूत करके और प्रौद्योगिकी तथा स्थानीयकरण में निवेश करके इसे मुख्यधारा में लाना है।
इसी तरह हम भारत के बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।’’ टीएमपी की भारत में बिकने वाले सभी इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों में लगभग दो-तिहाई (66 प्रतिशत) हिस्सेदारी है। कंपनी के पास निजी परिवहन के लिए देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो है। टियागो.ईवी, पंच. ईवी, नेक्सॉन.ईवी , कर्व.ईवी और हैरिअर.ईवी के साथ ही वाणिज्यिक खंड में एक्सप्रेस-टीईवी भी है।
चंद्रा ने कहा, ‘‘हम सभी खंड में इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराएंगे ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों को मुख्यधारा में अधिक अपनाया जा सके।’’ उन्होंने बताया कि कंपनी अगले साल सिएरा.ईवी और नयी पंच.ईवी पेश करेगी। चंद्रा ने कहा, ‘‘और 2026 के अंत तक, हम बहुप्रतीक्षित प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज - अविन्या पेंश करेंगे। वित्त वर्ष 2029-30 तक, हम सिएरा और अविन्या सहित पांच नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेंगे। साथ ही मौजूदा मॉडल में कई और सुधार भी करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी, वह चार्जिंग परिवेश और अन्य सहायक उपकरणों में निवेश करके इलेक्ट्रिक वाहनों को मुख्यधारा में लाने के दृष्टिकोण को मजबूत करेगी, ताकि इलेक्ट्रिक वाहन अधिक से अधिक लोगों की नजर में आएं।
चंद्रा ने कहा, ‘‘उत्पाद और मुख्यधारा में लाने संबंधी सभी कार्यों का समर्थन करने के लिए, हमने वित्त वर्ष 2024-25 से 2029-30 के बीच 16,000 करोड़ रुपये से 18,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की प्रतिबद्धता की घोषणा की है, जो हमें नेतृत्व को मजबूत करने, अपने ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार करने और भारत में इलेक्ट्रिक परिवहन को मुख्यधारा में लाने में तेजी लाने में मदद करेगा।’’ टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री अबतक 2.5 लाख करोड़ को पार कर गयी है।