ओड़िशा में पांच साल में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी टाटा पावर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2022

टाटा पावर ने ओडिशा में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने बृहस्पतिवार को यहां ‘मेक इन ओडिशा’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा में टाटा पावर की बहुलांश हिस्सेदारी वाली चार बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) स्थापित है। कंपनी इनमें अगले पांच साल में 6,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इसे भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में जीएलबी, ईक्यूबी मॉडल उतारे, कीमत 63.8-74.5 लाख रुपये

सिन्हा ने कहा कि कंपनी अगले पांच साल में 1,000 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग पॉइंट, 1,00,000 सोलर पंप, माइक्रोग्रिड, रूफटॉप (छतों पर लगी सौर परियोजना) और जलाशय में लगने वाला सौर संयंत्र भी स्थापित करेगी। उन्होंने सम्मेलन के दौरान पेश की गई ओडिशा सरकार की नवीकरणीय ऊर्जा नीति-2022 का स्वागत किया। सिन्हा ने कहा कि कंपनी पूरे ओडिशा में बिजली वितरण कार्यों में लगी हुई है और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के जरिये कारोबार सुगमता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री Khaleda Zia की हालत ‘बेहद गंभीर’: चिकित्सक

सलमान खान ने Battle of Galwan का टीजर रिलीज किया, फैंस को गेम ऑफ थ्रोन्स की याद दिला दी: यजूर्स बोले- ‘सेम सेम लेकिन डिफरेंट’

Adani की स्वदेशी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 1.8 लाख करोड़ रुपये की निवेश योजना

दिल्ली में DDA की हॉट एयर बैलून राइड पड़ी ठंडी, स्मॉग और प्रदूषण ने बिगाड़ा खेल