ओड़िशा में पांच साल में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी टाटा पावर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2022

टाटा पावर ने ओडिशा में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने बृहस्पतिवार को यहां ‘मेक इन ओडिशा’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा में टाटा पावर की बहुलांश हिस्सेदारी वाली चार बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) स्थापित है। कंपनी इनमें अगले पांच साल में 6,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इसे भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में जीएलबी, ईक्यूबी मॉडल उतारे, कीमत 63.8-74.5 लाख रुपये

सिन्हा ने कहा कि कंपनी अगले पांच साल में 1,000 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग पॉइंट, 1,00,000 सोलर पंप, माइक्रोग्रिड, रूफटॉप (छतों पर लगी सौर परियोजना) और जलाशय में लगने वाला सौर संयंत्र भी स्थापित करेगी। उन्होंने सम्मेलन के दौरान पेश की गई ओडिशा सरकार की नवीकरणीय ऊर्जा नीति-2022 का स्वागत किया। सिन्हा ने कहा कि कंपनी पूरे ओडिशा में बिजली वितरण कार्यों में लगी हुई है और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के जरिये कारोबार सुगमता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान