TATA स्टील BSL का चौथी तिमाही में नुकसान कम, 212 करोड़ रुपये रहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2019

नयी दिलली। टाटा स्टील बीएसएल ने बुधवार को कहा कि मार्च में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान उसका शुद्ध घाटा कम होकर 212.36 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 21,252.92 करोड़ रुपये की ऊंचाई पर पहुंच चुका था।टाटा स्टील बीएसएल को पहले भूषण स्टील लिमिटेड के नाम से जाना जाता रहा है। 

इसे भी पढ़ें: टाटा स्टील का चौथी तिमाही उत्पादन 23 प्रतिशत से बढ़कर 77 लाख टन हुआ

नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 5,517.50 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने कुल 4,495.98 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 

इसे भी पढ़ें: टाटा स्टील ने मेटलिक्स में 403.79 करोड़ रुपये के शेयर और वारंट खरीदे

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने पिछले साल मई में कर्ज संकट में फंसी भूषण स्टील लिमिटेड के अधिग्रहण के लिये टाटा स्टील लिमिटेड की समाधान योजना को मंजूरी दी थी। टाटा स्टील ने यह अधिग्रहण पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बाम्नीपाल स्टील लिमिटेड (बीएनपीएल) के जरिये किया था। 

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान

नफरत में अंधे हुए कांग्रेस नेता Charanjit Singh Channi, भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को बताया BJP का चुनावी स्टंट

हैमस्ट्रिंग चोट के कारण श्रीलंका लौटेंगे CSK के तेज गेंदबाज पाथिराना

भारत, घाना के बीच दोनों देशों की भुगतान प्रणालियों को आपस में जोड़ने पर सहमति बनी