टाटा स्टील ने मुख्य खनन कार्यों में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए द्वार खोले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2021

रांची|  टाटा स्टील ने बृहस्पतिवार को झारखंड के रामगढ़ जिले में अपनी पश्चिम बोकारो डिवीजन में 14 ट्रांसजेंडर को खनन अभियानों में शामिल किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एक विविध और समावेशी संस्कृति को सक्षम करने के अपने निरंतर प्रयासों के हिस्से के रूप में, टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन ने आज 14 ट्रांसजेंडर को अपनी कोयला खदानों में हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी (एचईएमएम) ऑपरेटरों के रूप में शामिल किया।’’

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को जांच बढ़ाने और टीकाकरण में गति लाने के निर्देश दिए

 

इस मौके पर टाटा स्टील के उपाध्यक्ष, कच्चा माल, डीबी सुंदर रामम ने कहा किटाटा स्टील व्यक्तियों की विशिष्टता का सम्मान करता है और इसी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह दिन एक विविध और समावेशी कल की दिशा में हमारी यात्रा में एक और मील का पत्थर है। हमारे अग्रणी विविधता और समावेशी प्रयास परिवर्तनकारी हैं और हमारे खनन करने के तरीके में आदर्श बदलाव लाए हैं।

इसे भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश डाल सकती है खलल

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा