आयकर अधिकारियों की टीम रान्या राव से करेगी पूछताछ, स्पेशल कोर्ट से मिली इजाजत

By अभिनय आकाश | Jun 11, 2025

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से आयकर विभाग सोने की तस्करी के मामले में तीन दिनों तक पूछताछ करेगा। आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत ने पूछताछ की अनुमति दे दी है, जो आज से 13 जून तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी। अदालत के निर्देशानुसार, पूछताछ की वीडियोग्राफी परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार के अंदर की जाएगी, जहां राव वर्तमान में कैद हैं। तस्करी करने के आरोप में 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। विस्तृत व्यक्तिगत तलाशी में कथित तौर पर उसकी कमर और पिंडलियों के चारों ओर पट्टियों और टिश्यू का उपयोग करके सोने की छड़ें छिपाई गई थीं। उसके जूतों और सामने की जेबों में अतिरिक्त सोने की छड़ें और कटे हुए टुकड़े भी मिले। जब्त किया गया सोना 24 कैरेट शुद्धता का बताया जा रहा है, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये से अधिक है। राव पर सीमा शुल्क अधिनियम और तस्करी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: धौला कुआं गैंगरेप मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए दोषी की अपील, दिल्ली हाईकोर्ट ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट

आयकर विभाग तस्करी के सोने को खरीदने के लिए इस्तेमाल किए गए धन के स्रोत की जांच कर रहा है। महिला इंस्पेक्टर श्वेता और इंस्पेक्टर रविपाल के नेतृत्व में की गई पूछताछ से संभावित वित्तीय नेटवर्क पर प्रकाश पड़ने और ऑपरेशन में शामिल किसी भी साथी की पहचान होने की उम्मीद है। 3 जून को, राव की माँ ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के समक्ष बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की, जिसमें सोने की तस्करी के मामले में अपनी बेटी की हिरासत की वैधता को चुनौती दी गई।

इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़ मामले में कोर्ट में कर्नाटक सरकार का बड़ा बयान, BCCI-RCB को ठहराया जिम्मेदार

रान्या राव को 20 मई को आर्थिक अपराधों के लिए विशेष न्यायालय द्वारा जमानत दी गई थी, लेकिन विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम, 1974 (कोफेपोसा) के तहत दायर एक अलग मामले के कारण वह हिरासत में ही है।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त