ठाणे: किशोरी ने की बाल विवाह और प्रताड़ना की शिकायत, चार पर मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2022

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में 15-वर्षीय एक किशोरी की जबरन विवाह, यौन उत्पीड़न और प्रताड़ित किये जाने की शिकायत के बाद चार लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। चीतलसर थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, किशोरी ने बताया कि इस साल 15 मई को औरंगाबाद जिले की एक मस्जिद में उसका जबरन विवाह करवाया गया। विवाह के बाद उसका पति उसे मुजफ्फरपुर ले गया और वहां यौन संबंध स्थापित किए। उन्होंने कहा, पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने उसे प्रताड़ित किया।

इसे भी पढ़ें: ममता के खिलाफ भाजपा हुई हमलावर, कहा- संविधान से चलता है भारत, तानाशाही से नहीं

वह सितंबर में अपने माता-पिता के पास वापस लौट आयी और अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), बाल विवाह निषेध अधिनियम के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी तक किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

प्रमुख खबरें

ममता ऐसी सरकार चाहती हैं जो आतंकवाद के खिलाफ नरम रुख अपनाए : J P Nadda

रूठे नेता को मनाएंगे.... Arvinder Singh Lovely के इस्तीफे ने बढ़ाई Congress की टेंशन, घर के बाहर लगा पार्टी के बड़े नेताओं का जमावड़ा

India के औद्योगिक सामान आयात में China की हिस्सेदारी बढ़कर 30 प्रतिशत हुई: GTRI

PM Modi को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल ‘‘असल’’ मुद्दों पर बहस करनी चाहिए : P. Chidambaram