बीमार लालू यादव की रिहाई की मांग, बेटे तेज प्रताप ने जारी किया 'आजादी पत्र'

By अभिनय आकाश | Jan 25, 2021

बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह से लालू प्रसाद यादव को रांची के रिम्स से दिल्ली के एम्स में स्थानांतरित किया गया। कहा जा रहा है कि लालू यादव के खून में शुगर का लेवल बढ़ गया है और न्यूमोनिया भी हो गया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को बीमारी की हालत में भी जेल से रिहा नहीं किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर राजद नेता और कार्यकर्ताओं की ओर से आवाज उठाया जा रहा है। लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रपति को पोस्टकार्ड लिखने का अभियान चलाया है, जिसे आजादी पत्र का नाम दिया गया है।  वहीं लालू की पुत्री रोहिणी ने भी राष्ट्रपति को पत्र लिखकर लालू की रिहाई की मांग की है। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश ने की लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना, पर फोन कर नहीं जानेंगे हाल

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर इससे संबंधित तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि समानता की लड़ाई को जीतकर “लड़ाका लालू” कहलाने वाले उस विचारधारा की आज़ादी के लिए पत्र लिखकर आज़ादीपत्र मुहीम का शुरुआत किया। आप सभी को मुहीम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता हूँ।

प्रमुख खबरें

Congress leaders ने केरल के मुख्यमंत्री को बेदखली विवाद पर कर्नाटक के मामलों से दूर रहने की सलाह दी

Bihar के रोहतास में लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, दो प्रवासी मजदूर पकड़े गए

Dubai के संगीत कार्यक्रम में Sonu Nigam ने Mohammed Rafi को उनकी 101वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

Zepto ने SEBI के पास गोपनीय रूप से IPO documents जमा किए, 11,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना