बिहार में प्रशासनिक अराजकता, दलित बच्ची से रेप और मौत मामले को लेकर नीतीश सरकार पर भड़के तेजस्वी

By अंकित सिंह | Jun 02, 2025

मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार और हत्या पर सियासत तेज हो गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार सपर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है। सीएम ने कभी इस पर चर्चा नहीं की, मुझे नहीं पता कि उन्हें घटनाओं की जानकारी भी है या नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था का आपराधिक बोलबाला है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पूरे बिहार में प्रशासनिक अराजकता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 


 

इसे भी पढ़ें: क्या बिहार लौटेंगे चिराग पासवान? बोले- खुद को लंबे समय तक राष्ट्रीय राजनीति में नहीं देखता


तेजस्वी ने कहा कि पीड़िता या पीड़ित परिवार से मिलने के लिए किसी के पास समय नहीं है। सीएम और दोनों डिप्टी सीएम राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर इलाज में हुई लापरवाही बेहद शर्मनाक है। अगर समय पर इलाज किया गया होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। लेकिन डबल इंजन सरकार ने सुरक्षा तो दूर, जीवन रक्षा में भी घोर लापरवाही बरती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक हम चुप नहीं बैठेंगे। दोषियों और लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।” 


शनिवार को दुष्कर्म पीड़िता को अस्पताल में भर्ती किये जाने के दौरान, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ के बिहार प्रभारी राजेश राठौर के साथ पीएमसीएच में मौजूद थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “नाबालिग लड़की की आज सुबह मौत हो गई। आरोपी ने उसका गला और सीना बेरहमी से रेत दिया था। उसने गला रेतकर उसे मारने की भी कोशिश की थी, जिसके बाद से वह बोल भी नहीं पा रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।” कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख ने रविवार को दावा किया, “यह एक हृदय विदारक घटना है और हमारे राज्य का अपमान है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करते हैं।” 

 

इसे भी पढ़ें: दो से तीन चरणों में कराए जा सकते हैं बिहार चुनाव, जून में राज्य का दौरा करेगी टीम


उन्होंने कहा, “नाबालिग लड़की की मौत हो गई क्योंकि राज्य में कानून-व्यवस्था और स्वास्थ्य प्रणाली पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। लड़की की मौत के लिए राज्य की राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार और पीएमसीएच प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है। यह घटना सरकार, मुख्यमंत्री और पीएमसीएच प्रशासन की संवेदनहीनता को उजागर करती है।” राठौर ने कहा कि नाबालिग को मुजफ्फरपुर से पीएमसीएच रेफर किया गया था। 

प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर IndiGo का ऑपरेशनल संकट जारी, यात्रियों की बेबसी पर एयरपोर्ट बोला- धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है परिचालन सब्र रखें

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन

Jharkhand में नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

UP में Bangladeshi और Rohingya घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू