तेजस्वी को मिला चिराग का साथ, बोले- वर्तमान परिस्थिति में चुनाव कराना सही नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2020

नयी दिल्ली। भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी कोरोना वायरस महामारी को लेकर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव टालने के पक्ष में शुक्रवार को नजर आई। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि यदि कोविड-19 के फैलने के दौरान चुनाव कराये जाते हैं, तो बहुत कम मतदान प्रतिशत रह सकता है। साथ ही कहा कि चुनाव लोगों की जान खतरे में डाल सकते हैं। राज्य में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने इसके कार्यक्रम के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। पासवान ने कहा, ‘‘न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरा देश कोरोना वायरस से प्रभावित है। इसने केंद्र और बिहार के वित्त को प्रभावित किया है। इन सबके बीच चुनाव कराने से राज्य पर और अधिक वित्तीय बोझ बढ़ेगा।’’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के संसदीय बोर्ड ने इस मुद्दे पर चिंता प्रकट की है।

इसे भी पढ़ें: ट्वीट के खेल से बिगड़ा NDA में मेल, चरम पर पासवान-नीतीश की तकरार

पासवान ने ट्वीट किया, ‘‘चुनाव आयोग को व्यापक चर्चा के बाद निर्णय लेना चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि भारी आबादी खतरे में पड़ जाए। इस महामारी के बीच यदि चुनाव हुए तो मतदान प्रतिशत भी बहुत कम रहेगा, जो लोकतंत्र के लिये अच्छा नहीं है। ’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के लिये तैयार है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat

Ghaziabad में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद