TG EAMCET 2025: तेलंगाना ईएपीसीईटी 2025 काउंसलिंग डेट्स हुई जारीं, यहां देखें अन्य डिटेल्स और टाइम टेबल

By अनन्या मिश्रा | Jun 28, 2025

तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन द्वारा TG EAPCET 2024 B.Tech में सीट आंवटन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसे में इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट eapcet.tgche.ac.in से काउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि काउंसलिंग शेड्यूल में सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन, ऑप्शन एंट्री, सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग डेट्स आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।


वहीं कृषि, इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश भी जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार होंगे। उम्मीदवारों को शीर्ष कॉलेजों में अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए समय सीमा का पालन करना जरूरी होगा। वहीं इंजीनियरिंग सीटों को भरने के लिए विभिन्न कॉलेजों में 28 जून से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। जोकि राज्यभर में तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह काउंसलिंग और रजिस्ट्रेशन डेट्स के साथ अन्य संबंधित जानकारी को ध्यान में रखें।

इसे भी पढ़ें: ABC ID For Students: नई शिक्षा नीति के तहत किए गए बड़े बदलाव, हर छात्र को मेंटेन रखनी होगी ABC आईडी


फेस I

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान और स्लॉट बुकिंग- 28 जून – 7 जुलाई 2025

प्रमाणपत्र सत्यापन- 1 – 8 जुलाई 2025

वेब विकल्प प्रविष्टि- 6 – 10 जुलाई 2025

सीट आवंटन परिणाम- 13 जुलाई 2025

कॉलेजों में रिपोर्टिंग- 18 – 22 जुलाई 2025


फेस II

रजिस्ट्रेशन, भुगतान और स्लॉट बुकिंग- 25 जुलाई 2025

प्रमाणपत्र सत्यापन- 26 जुलाई 2025

वेब विकल्प प्रविष्टि- 26 – 27 जुलाई 2025

सीट आवंटन परिणाम- 30 जुलाई 2025

कॉलेजों में रिपोर्टिंग- 31 जुलाई – 2 अगस्त 2025


अंतिम चरण

पंजीकरण, भुगतान और स्लॉट बुकिंग- 5 अगस्त 2025

प्रमाणपत्र सत्यापन- 6 अगस्त 2025

वेब विकल्प प्रविष्टि- 6 – 7 अगस्त 2025

सीट आवंटन परिणाम- 10 अगस्त 2025

कॉलेजों में रिपोर्टिंग- 11 – 13 अगस्त 2025


जरूरी डॉक्यूमेंट्स

टीजी ईएपीसीईटी 2025 रैंक कार्ड और हॉल टिकट 

एसएससी और इंटरमीडिएट मार्क शीट 

स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) 

आधार कार्ड 

जाति प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र 

निवास प्रमाणपत्र

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत