तेलंगाना: मृत घोषित मरीज शवगृह में जीवित मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2025

तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए आए 45 वर्षीय व्यक्ति को मृत मानकर शवगृह भेज दिया गया लेकिन बाद में वह जीवित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है।

वह व्यक्ति जिसे मृत घोषित किया गया था, उसने बताया कि वह गुर्दे की बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल आया था लेकिन उसे भर्ती करने से मना कर दिया गया। ट्रक चालक के रूप में काम करने वाले व्यक्ति ने दावा किया, “मैं पांच दिन पहले महबूबाबाद आया था। मुझे गुर्दे की समस्या थी और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना चाहता था लेकिन चिकित्सक ने मेरा आधार कार्ड न होने और मेरे साथ कोई परिचारक न होने के कारण इलाज करने से मना कर दिया। मेरे पास अपने गांव लौटने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए मैं दो दिनों तक अस्पताल परिसर में ही सोया।”

व्यक्ति ने दावा किया कि अस्पताल के एक कर्मचारी ने उसे देखा और शवगृह के सामने रखी एक बेंच पर लिटा दिया। बाद में बुधवार रात कुछ अज्ञात लोग उसे मृत समझकर शवगृह के अंदर ले गए।

पुलिस ने बताया कि शवगृह के कर्मचारियों से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे और जांच की, तो पता चला कि वह व्यक्ति जीवित है। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। व्यक्ति के इस दावे पर कि उसे मृत समझकर शवगृह के अंदर ले जाया गया था, एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि उसकी चिकित्सकों द्वारा जांच नहीं की गयी थी। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई