Telangana का 2.90 लाख करोड़ रुपये के व्यय का बजट पेश, दलित बंधु योजना को 17,700 करोड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2023

हैदराबाद। तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव ने सोमवार को विधानसभा में 2023-24 के लिए 2,90,396 करोड़ रुपये के व्यय का बजट पेश किया। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की महत्वाकांक्षी दलित बंधु योजना के लिए 17,700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इससे लाभार्थी अपनी पसंद का कारोबार कर सकता है। बजट में अनुसूचित जाति के लिए विशेष विकास कोष के रूप में 36,750 करोड़ रुपये की राशि का प्रस्ताव किया गया है। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को 12,161 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर बेटे की मां ने परेशान होकर खाया जहर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

राव ने आंकड़े उपलब्ध कराते हुए कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में तेलंगाना की हिस्सेदारी 2020-21 में बढ़कर 4.89 प्रतिशत हो गई है, जो 2014-15 में 4.1 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की प्रति व्यक्ति आय 2013-14 के 1,12,162 रुपये से बढ़कर 2022-23 में 3,17,115 रुपये होने का अनुमान है। बजट में राजस्व व्यय के लिए 2,11,685 करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय के लिए 37,525 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में AAP-Congress गठबंधन का श्रेय भी लवली को जाता है : Sanjay Singh

हटाया अंग्रेजों के निशान, नौसेना के झंडे में छत्रपति शिवाजी के प्रतीक को दिया स्थान, सतारा में बोले पीएण मोदी

Irrfan Khan Death Anniversary | पान सिंह तोमर से हिंदी मीडियम तक, इरफ़ान खान की सबसे बेस्ट फिल्में, जिसके भुलाना असंभव

वजन घटाने से लेकर कब्ज में बेहद फायदेमंद हैं हरड़, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका