हिस्ट्रीशीटर बेटे की मां ने परेशान होकर खाया जहर, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

Poison
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Feb 6 2023 12:34PM

बेटे के आरोपी होने की सच्चाई जानकर एक मां ने जहर खाकर जान दे दी है। मामला राजस्थान के राजसमंद का है जहां एक भू व्यवसायी का अपहरण करने वाले अपहरणकर्ता और आरोपी की मां ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

राजस्थान के राजसमंद में स्थानीय भू-व्यवसायी को अगवा करने वाले आरोपी और हिस्ट्रीशीटर दीपक से मिलने के बाद उसकी मां ने जहर खाकर जान दे दी है। हिस्ट्रीशीटर दीपक की मां ने पांच फरवरी को दम तोड़ा। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव केलवा थाना पुलिस ने परिवजनों को शव सौंप दिया है।

जानकारी के मुताबिक चीरवा निवासी गीता देवी (50) पत्नी प्रेमशंकर मेनारिया अपने हिस्ट्रीशीटर बेटे दीपक से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची थी। वो अपने बेटे की हरकतों से बेहद आहत हो गई थी। चार फरवरी की सुबह 11 बजे घर से निकलने के बाद 12 बजे उसने बेटे से अस्पताल में मुलाकात की और उससे 30 मिनट तक बातचीत की। इसके बाद बस में बैठकर सोमनाथ चौराहा पहुंची और यहां उसकी तबियत खराब हो गई। उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतका ने खुद अपने परिवार को बताया था कि उसने विशैला पदार्थ खाया है। मौत के बाद पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के मुताबिक बेटे को पुलिस की हिरासत में देखकर मां काफी दुखी थी। बेटे के अपराधी होने से परेशान होकर मां घर से ही मौत को गले लगाने का विचार कर निकली थी। अपनी जान देने से पहले आरोपी दीपक की मां ने बेटे से मुलाकात की। इसके बाद विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी।

बता दें कि हिस्ट्रीशीटर दीपक पर आरोप है कि उनसे एक व्यापारी का अपहरण किया था। वो जिले का घोषित अपराधी है। उदयपुर पुलिस ने दीपक को उसके साथी किशन के साथ मुठभेड़ के दौरान पकड़ा था। दोनों ही आरोपी व्यवसायी किशन रेबारी का अपहरण कर भाग रहे थे। इसी बीच पुलिस ने मुठभेड़ को अंजाम दिया। इस मुठभेड़ में दोनों ही गंभीर रूप से घायल हुए थे जिसके बाद दोनों का इलाज राजसमंद के जिला अस्पताल में किया जा रहा है। गौरतलबै है कि दीपक और किशन के खिलाफ उदयपुर जिले के कई थानों में मामले दर्ज है। दोनों पर अपहरण, फिरौली, धमकी देने और मारपीट आदि के 41 मामले दर्ज है। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लंबे समय से दबिश दे रही थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़