अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान तेलंगाना की महिला वन अधिकारी पर हमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2019

हैदराबाद। मनछेरियल जिले में मंगलवार को वन विभाग की भूमि पर कथित रूप से अवैध वृक्षारोपण हटाने के लिए अपने सहकर्मियों के साथ गयीं एक महिला वन अधिकारी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हालिया महीनों में इस प्रकार की यह दूसरी घटना है। नेन्नेल मंडल के कोठापल्ली गांव के समीप वन अधिकारी स्वप्ना इस हमले में मामूली रूप से घायल हो गयीं । उन पर तथा उनके विभाग के सहकर्मियों पर भीड़ ने हमला कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: बच्चों में विज्ञान में रुचि पैदा करने के लिए विज्ञान मंथन यात्रा

राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक आर सोभा ने यह जानकारी दी।महिला वन अधिकारी स्टाफ के अन्य कर्मियों के साथ वन विभाग की जमीन से आम के पौधों के अवैध वृक्षारोपण को हटवाने गयी थीं । बुधवार को घटी इस घटना में भीड़ ने विभाग के कर्मचारियों पर मिर्च पाउडर से हमला किया। इसके बाद हुई धक्का मुक्की में महिला अधिकारी घायल हो गयीं।

इसे भी पढ़ें: पाई पाई को तरसते पाक को एक और झटका, लंदन में ''दबे'' खजाने को पाने का सपना टूटा

महिला अधिकारी को लगी चोटों के उपचार के लिए उन्हें समीप के एक अस्पताल में ले जाया गया। संपर्क करने पर जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Vaishno Devi College controversy: प्रदर्शनकारियों ने LG Manoj Sinha का पुतला जलाया, वापस जाओ के नारे

गरीबों के काम का अधिकार छीना! CWC की बैठक में Kharge बोले- MGNREGA पर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे

जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!

किस बात पर इतना भड़क गए जिनपिंग? अमेरिका की 20 रक्षा कंपनियों पर ठोक दिया बैन