By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2017
हैदराबाद। तेलुगु टाइटंस ने प्रो कबड्डी लीग के पहले मैच में पदार्पण कर रहे तमिल थलाइवास को 32-27 से हराया। कप्तान राहुल चौधरी की अगुआई में मेजबान टीम मध्यांतर तक 18-11 से आगे थी।
राहुल ने कुल 10 अंक जुटाए। निलेश सालुंके ने भी सात अंक हासिल किए।