चक्रवात यास के कारण बादलों ने गिराया पारा, वाराणसी में तापमान 15 डिग्री गिरा

By Arti Pandey | May 29, 2021

पूर्वांचल में मौसम का रुख बदला हुआ है, अनुमानों के विपरीत बादलों की पूर्ववत हालात बने हुए हैं। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में भी बादलों की आवाजाही का दौर बना रहेगा। लेकिन, आसमान में सूरज की रोशनी होने के बाद उमस का स्‍तर भी बढ़ जाएगा। मौसम विज्ञानी बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान को लेकर पहले से ही अलर्ट कर चुके थे। हालांकि, अब इसका असर काफी हद तक कम हो चुक‍ा है। पर्याप्‍त नमी मिली तो बारिश और बादलों की सक्रियता का भी दौर आएगा। 

 

इसे भी पढ़ें: वाराणसी के अनोखा मामला, निगेटिव महिला ने कोविड पॉजिटिव बच्ची को दिया जन्म


शनिवार की सुबह आसमान में बादलों की सक्रियता का दौर बना रहा, रात से ही रह रहकर कई इलाकों में बूंदाबांदी का दौर बना रहा। सुबह ठंडी हवाओं के जोर के बीच वातावरण में बादलों की सक्रियता का असर भी दिखा। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि प्री मानसूनी मौसम का रुख अनुकूल बना हुआ है। ऐसे में बादलों की विदायी के बाद भी वातावरण में पर्याप्‍त नमी मिलने के बाद बारिश का भी दौर आ सकता है। मौसम का रुख बदला तो आने वाले दिनों में उमस का भी स्‍तर बढ़ेगा। जबकि मानसून का रुख धीरे धीरे आ रहा है। उम्‍मीद है कि पखवारे भर बाद यह पूर्वांचल में दस्‍तक दे देगा और 20 जून तक बारिश का क्रम भी शुरू हो जाएगा।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal