दिल्ली में पारा लुढ़का, न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा, वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बेहद खराब’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2022

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग ने यह जानकारी देते हुए दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 358 रहा, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।

इसे भी पढ़ें: बीकानेर में गरम कपड़ों के बाजार में लगी आग, लगभग 22 अस्थाई दुकानों जली, एक व्यक्ति की मौत

सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था। मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान