बीकानेर में गरम कपड़ों के बाजार में लगी आग, लगभग 22 अस्थाई दुकानों जली, एक व्यक्ति की मौत

Shop Fire
प्रतिरूप फोटो
ANI

राजस्थान में बीकानेर जिले के कोटगेट थाना क्षेत्र में सोमवार रात ऊनी कपड़ों के बाजार में आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि रात 10 बजे लगी आग पूरे बाजार में फैल गई और उसने ऊनी कपडों की लगभग 22 अस्थाई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया

राजस्थान में बीकानेर जिले के कोटगेट थाना क्षेत्र में सोमवार रात ऊनी कपड़ों के बाजार में आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि रात 10 बजे लगी आग पूरे बाजार में फैल गई और उसने ऊनी कपडों की लगभग 22 अस्थाई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

इसे भी पढ़ें: बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया, नशीले पदार्थ के तस्करी को किया नाकाम

उन्होंने बताया कि इस दौरान 55 वर्षीय रमजान की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रमजान आग लगने के वक्त अपनी दुकान के अंदर सो रहा था। उन्होंने बताया कि आग की लपटों को नियंत्रित करने के लिये सेना के दमकल वाहनों को भी काम में लगाया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़