दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत

Jafrabad
ANI
रेनू तिवारी । Dec 16 2025 9:12AM

पुलिस ने बताया कि उसे सोमवार देर रात एक बजकर 40 मिनट पर गोलीबारी की घटना की सूचना मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को एक व्यक्ति मृत मिला और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।

दिल्ली को अपराध की राजधानी इस लिए नहीं कहा जाता कि यहां ज्यादा अपराध होते हैं बल्कि इस लिए कहा जाता है कि यहां अपराधी बेखौफ है। वह किसी भी वक्त कुछ भी कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें कानून का कोई डर ही नहीं है। ताजा वारदात दिल्ली के जाफराबाद की है। उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि उसे सोमवार देर रात एक बजकर 40 मिनट पर गोलीबारी की घटना की सूचना मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को एक व्यक्ति मृत मिला और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।

दिल्ली के जाफराबाद में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान जाफराबाद निवासी 31 वर्षीय फैजल और उसके 33 वर्षीय भाई नदीम के रूप में हुई है। नदीम को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घटनाक्रम का पता लगाने में मदद करने के लिए साक्ष्य एकत्रित किए।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमलावर का पता लगाने के लिए कई दल गठित किए हैं और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का BBC पर 10 अरब डॉलर का मुकदमा, बोला- भ्रामक चित्रण से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश

 

दिल्ली पुलिस जांच में जुटी 

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, जांच शुरू हो गई है और थोड़ी देर बाद फोरेंसिक टीम घर पहुंच गई। उन्होंने क्राइम सीन से सबूत इकट्ठा किए हैं ताकि उनकी जांच करके अपराधी की पहचान की जा सके। पुलिस ने यह भी बताया कि अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं, जबकि मृतक के शव को चोटों और मौत के हालात का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

दिल्ली पुलिस के बयान के अनुसार, मामले की आगे जांच की जाएगी और अपराधी को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। यह घटना गुरुवार रात शाहदरा में एक 50 साल के दूधवाले के बेटे की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद हुई है। अपराध की जानकारी देते हुए शाहदरा के DSP ने बताया कि एक महिला ने रात करीब 10:30 बजे फोन करके बताया कि उसके पति को गोली मार दी गई है और उसकी मौत हो गई है। मौके पर पहुंचने के बाद, उन्हें उस आदमी के शरीर पर तीन गोलियों के निशान मिले। (ANI) 

All the updates here:

अन्य न्यूज़