उरी से पकड़े गए बाबर का कबूलनामा, पाकिस्तानी सेना ने दी ट्रेनिंग, ISI ने बड़े आंतकी हमले के लिए भेजा कश्मीर

By अभिनय आकाश | Sep 29, 2021

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ रोधी अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध 19 वर्षीय पाकिस्तानी आतंकवादी अली बाबर का बड़ा कबूलनामा सामने आये है जिसमें उसने आतंक के आकाओं को एक बार फिर एक्सपोज कर दिया है। उसने कैमरे के सामने कबूल किया है कि वो एक पाकिस्तानी आतंकवादी है। सामने आए वीडियो में आतंकी अली बाबर ने ये बताया कि उसे पाकिस्तान ने कश्मीर में बड़े आंतकी हमले के लिए भेजा। इस वीडियो में आतंंकी ये भी बता रहा है कि उसे पाकिस्तान की सेना ने ट्रेनिंग दी है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में बन रही है एशिया की सबसे लंबी सुरंग, क्यों सेना के लिए है अहम?

पाकिस्तानी सेना ने दी ट्रेनिंग 

सामने आए वीडियो में बाबर ने कबूल किया कि उसे भारत आने के लिए आईएसआई ने रुपयों का लालच दिया और पाकिस्तानी सेना ने ट्रेनिंग दी थी। उसने कहा कि मुझे 20 हजार रुपये एडवांस मिले थे। इसके अलावा मेरे परिवार को 30 हजार रुपये दिए गए थे।

उरी में सेना ने पकड़ा था 19 वर्षीय पाकिस्तानी आतंकवादी

बता दें कि बीते दिनों एलओसी पर पर घुसपैठ रोधी अभियान के दौरान 19 वर्षीय पाकिस्तानी आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया था। जिसकी पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकारा जिले के अली बाबर पारा के रूप में की गई। बताया, गया कि उसने कबूल किया है कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है। अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आतंकवादी ने खुलासा किया है कि उसे 2019 में मुजफ्फराबाद के खैबर शिविर, घडीवाला में तीन सप्ताह तक प्रशिक्षित किया गया था।  

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान