विदेशी राजनयिकों के दौरे के बीच श्रीनगर में आतंकी ने की फायरिंग, सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा

By अभिनय आकाश | Feb 17, 2021

कई यूरोपीय देशों और ओआईसी के कुछ देशों के राजनयिकों का समूह जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरा पर है। केंद्रशासित प्रदेश में खासकर हाल में हुए जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के बाद की स्थिति का जायजा लेने के इरादे से राजनयिकों का समूह कश्मीर दौरे पर है। लेकिन इन सब के बीच श्रीनगर में आंतकी हमला हुआ है। श्रीनगर के सोनवार इलाके में आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलीबारी मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि जहां ये घटना घटी है उससे एक किलोमीटर की दूरी पर ही विदेशी राजनयिक ठहरे हैं। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। 

इसे भी पढ़ें: विदेशी राजनयिकों के कश्मीर दौरे को मनीष तिवारी ने बताया मजाक

दो दिवसीय दौरे पर राजनयिक 

विदेशी राजनयिकों का दो दिवसीय जम्मू कश्मीर का दौरा शुरब हो गया है। जम्मू-कश्मीर आए 24 विदेशी राजनयिकों ने अपनी यात्रा के पहले दिन बुधवार को यहां डल झील के सम्मेलन परिसर के भीतर स्थित संगीतमय फव्वारे में लेखकों एवं कलाकारों से मुलाकात की। यूरोप, एशिया, दक्षिण अमेरिेका और अफ्रीका के विभिन्न देशों के राजनयिक ऐतिहासिक हजरतबल दरगाह गए। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र में मिट्टी के बर्तन बनाने की कला को प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहीं साइमा शफी, सामाजिक कार्यकर्ता रेंजु शाह और पश्मीना कालीन पर कारीगरी करने वाले शाहनवाज समेत कई कलाकारों से बातचीत की।  

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana