पुलवामा में गैर कश्मीरी मजदूरों पर आतंकवादियों ने फेंका ग्रेनेड, एक की मौत, दो घायल

By अंकित सिंह | Aug 04, 2022

जम्मू कश्मीर को लेकर आतंकवादी अपने करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर से जम्मू कश्मीर में गैर कश्मीरियों को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने वहां काम कर रहे मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका। इस हमले में एक मजदूर की मृत्यु हो गई है जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं। मामला सामने आने के बाद ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया है।

 

इसे भी पढ़ें: Article 370: 5 अगस्त के दिन कश्मीर पर झूठ फैलाने के लिए बनाया टूल किट, पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा


आतंकवादियों की ओर से यह वारदात ऐसे समय में किया जा रहा है जब 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए 3 साल पूरे हो रहे हैं। आतंकवादियों को लेकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बाहरी मजदूर की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है। घायलों की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में हुई है। दोनों की हालत स्थिर हैं। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा के गदूरा इलाके में आतंकियों ने मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका। इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

प्रमुख खबरें

बसपा ने छह और लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए

Rahul Gandhi की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुनवाई अब 14 मई को

Prime Minister Modi के भाषण हकीकत से कोसों दूर: Sharad Pawar

लोकसभा चुनाव: बृजभूषण सिंह का कटेगा टिकट! बेटे को मिल सकता है कैसरगंज सीट से चुनाव लड़ने का मौका