Pakistan में आतंकियों को लगने लगा डर, आखिर कौन इन्हें चुन-चुनकर लगा रहा ठिकाने?

By अभिनय आकाश | Feb 28, 2023

पाकिस्तान वैसे तो आतंकियों का सबसे महफूज पनाहगाह है, इस बात से तो पूरी दुनिया वाकिफ है। लेकिन अब पाकिस्तानी आतंकवादी अपने घर में ही सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। पाकिस्तान में आतंकी पर यादों को चुन चुन कर मारा जा रहा है। इसलिए पाकिस्तान का हर आतंकी इस वक्त सेफ हाउस की तलाश कर रहा है। वह किसी ऐसे बिल में छिपना चाहता है जहां उसकी जिंदगी महफूज हो जाए। इसकी वजह है पाकिस्तान में एक और कश्मीरी आतंकी की हत्या। इस आतंकी का नाम खालिद राजा बताया जा रहा है। राजा कश्मीर में आतंकी कमांडर रह चुका है और अभी कराची में एक स्कूल का चेयरमैन बनकर घूम रहा था।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: अब जीवनरक्षक दवाओं की भारी कमी से जूझ रहा है Pakistan, अस्पतालों में मरीजों की सर्जरी टाली जा रही हैं

कश्मीर में आतंकी कमांडर रहे राजा की मौत

26 फरवरी को अज्ञात लोगों ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन अल बद्र के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा की हत्या कर दी। पाकिस्तान के कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर ब्लॉक 7 इलाके में खूंखार आतंकी को उसके आवास के बाहर गोली मारी गई। 1990 के दशक में लगभग 8 वर्षों तक, सैयद खालिद रज़ा जम्मू-कश्मीर में अल-बद्र आतंकी समूह का कमांडर था। जमात ए इस्लामी के अध्यक्ष कराची के मुताबिक, मृतक जेईआई तलबा विंग से भी जुड़ा था।

हिज्बुल के इम्तियाज आलम की हुई थी मौत

भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक इम्तियाज आलम उर्फ ​​बशीर अहमद पीर, पाकिस्तान के रावलपिंडी में इसी तरह की परिस्थितियों में मारे जाने के एक सप्ताह बाद खूंखार आतंकवादी की मौत हुई। इम्तियाज प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का संस्थापक सदस्य था, जो इसके तीसरे कमांडर के रूप में कार्यरत था। सोमवार (20 फरवरी, 2023) को एक दुकान के सामने दो अज्ञात हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें: ये भारतवंशी अगर अमेरिका की राष्ट्रपति बनीं तो पाकिस्तान का हो जाएगा हुक्का पानी बंद, चीन को भी दे डाली सीधी चेतावनी

आतंकियों को आखिर कौन लगा रहा ठिकाने

सवाल यह उठ रहा है कि पाकिस्तान में आखिर कौन आतंकियों को चुन चुन कर मार रहा है। भारत में मोस्ट वांटेड आतंकी पाकिस्तान में कहां छिपे किसी को नहीं पता और अब अचानक से उनकी मौत की खबर आ रही है। वैसे तो पाकिस्तान आतंकियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है। लेकिन हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तान आतंकी के लिए महफूज है भी या नहीं। एक गौर करने वाली बात की हाल है भक्तों में जो आतंकी मारे गए वह भारत मे हमलों में शामिल रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी