ये भारतवंशी अगर अमेरिका की राष्ट्रपति बनीं तो पाकिस्तान का हो जाएगा हुक्का पानी बंद, चीन को भी दे डाली सीधी चेतावनी

Nikki Haley
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 27 2023 5:28PM

निक्की ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनती हूं तो पाकिस्तान और चीन समेत तमाम दुश्मन देशों को मिलने वाली फंडिंग बंद कर दूंगी।अमेरिकी अखबार 'न्यू यॉर्क टाइम्स' के चाय के लेख में निकी ने लिखा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनती हूं तो हम पाकिस्तान और चीन जैसे देशों को कतई फंडिंग नहीं करेंगे।

2024 में राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल निक्की हेली ने चीन और पाकिस्तान को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने पर पाकिस्तान को विदेशी सहायता समाप्त करने की कसम खाई है। पाकिस्तान को दर्जनों आतंकवादी संगठनों का घर बताते हुए निक्की ने कहा कि एक पैसा भी उन देशों को नहीं भेजा जाएगा जो अमेरिका से नफरत करते हैं। उसने पाकिस्तान, चीन, इराक और अन्य देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि एक मजबूत अमेरिका बुरे लोगों को भुगतान नहीं करता है। दक्षिण कैरोलिना के 51 वर्षीय दो-टर्म गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रेस में शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारत के पड़ोसियों को लोन देकर बड़ा गेम खेल रहा चीन! अमेरिका ने पाकिस्तान और श्रीलंका को किया आगाह

निक्की ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनती हूं तो पाकिस्तान और चीन समेत तमाम दुश्मन देशों को मिलने वाली फंडिंग बंद कर दूंगी।अमेरिकी अखबार 'न्यू यॉर्क टाइम्स' के चाय के लेख में निकी ने लिखा कि अगर मैं राष्ट्रपति  बनती हूं तो हम पाकिस्तान और चीन जैसे देशों को कतई फंडिंग नहीं करेंगे। एक मजबूत अमेरिका ऐसे लोगों की मदद नहीं करेगा जो बुरे हैं और उससे नफरत करते हैं। हम अपने टैक्सपेयर्स का पैसा इन देशों पर बर्बाद नहीं करेंगे। वह आगे लिखती हैं कि डॉनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति रहते हुए पाकिस्तान को दो अरब डॉलर की सैनिक मदद पर रोक लगा दी थी। संयुक्त राष्ट्र में बतौर दूत मैंने उस फैसले का स्वागत किया था, क्योंकि पाकिस्तान उन आतंकवादियों का समर्थन करता है जो अमेरिकी सैनिकों को मारते हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारत के पड़ोसियों को दिये कर्ज के बदले बलपूर्वक लाभ ले सकता है चीन: अमेरिका

बाइडेन सरकार ने इस रोक को हटा दिया। पाकिस्तान में 12 से ज्यादा आतंकी संगठन मौजूद है। अगर में राष्ट्रपति बनी तो चीन की फंडिंग बंद कर दी जाएगी। चीन में हम एनवायरनमेंट से जुड़े प्रोग्राम के लिए काफी बड़ी रकम देते हैं। जबकि ये सब जानते हैं कि चीन से अमेरिका को कितना खतरा है। हम बेलारूस को पैसा देते हैं, जो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पूतिन का सबसे करीबी सहयोगी है। हम कम्युनिस्ट क्यूबा को भी पैसा देते हैं, जबकि अमेरिकी सरकार ने ही उसे आतंकवाद का स्पॉन्सर कहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़