Test Cricket: ख्वाजा का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया के चाय तक दो विकेट पर 149 रन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2023

अहमदाबाद। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक और कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ उनकी नाबाद साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को चाय तक दो विकेट पर 149 रन बनाए। चाय के समय ख्वाजा 180 गेंद में 65 रन बनाकर खेल रहे थे। वह स्मिथ (नाबाद 38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया जो पूरी श्रृंखला में पहला सत्र है जिसमें कोई विकेट नहीं गिरा। भारतीय गेंदबाजों को धीमी और सपाट पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

मेहमान टीम के बल्लेबाजों को रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी को बैकफुट पर खेलने में अधिक परेशानी नहीं हुई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक दो सत्र में 2.40 की रन गति से रन बनाए हैं जो दर्शाता है कि पिच पर रन बनाना आसान नहीं हैं। ट्रेविस हेड (44 गेंद में 32 रन) ने हालांकि पहले घंटे में स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी की और कुछ आकर्षक शॉट खेले। ख्वाजा ने लेग साइड से बाहर की गेंदों को विशेष रूप से निशाना बनाया। उन्होंने अब तक अपने 10 चौकों में से अधिकतर स्क्वायर लेग और डीप मिड विकेट के बीच से मारे हैं। स्मिथ ने दूसरी तरफ अधिक सतर्क होकर बल्लेबाजी की और एक-दो रन लेने को अधिक तरजीह दी।

इससे पहले सुबह के सत्र में रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट चटकाया जिससे ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक दो विकेट पर 75 रन बनाए। ख्वाजा और हेड ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़कर मेहमान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। अश्विन और शमी ने हालांकि हेड और मार्नस लाबुशेन (03) को जल्दी-जल्दी आउट करके भारत को वापसी दिलाने की कोशिश की। हेड पहले घंटे में अच्छी लय में दिखे लेकिन इसके बाद खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। अश्विन की गेंद के करीब पहुंचे बिना उन्होंने हवा में शॉट खेला लेकिन मिड ऑन पर रविंद्र जडेजा को आसान कैच दे बैठे।

इसे भी पढ़ें: Indian Wells tournament में नाकाशिमा ने इस्नर को हराया

इससे पहले हेड को सात रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था जब उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर श्रीकर भारत ने उनका आसान कैच टपका दिया था। उमेश ने हालांकि काफी ढीली गेंद फेंकी जिसका फायदा उठाकर हेड ने अपने सात में से छह चौके उन पर जड़े। लाबुशेन भी अतिरिक्त सतर्कता के साथ खेलने की कोशिश में शमी की नीची रहती गेंद को विकेटों पर खेल गए। भरत पहले सत्र को भुलाना चाहेंगे जहां विकेट के दोनों छोर पर वह असमान उछाल से परेशान रहे। उन्हें एक छोर पर नीची रह रही गेंद को पकड़ने में परेशानी हुई और उन्होंने बाई के आठ रन देने के अलावा एक आसान कैच भी टपकाया।

प्रमुख खबरें

Rishabh Pant करेंगे दिल्ली की अगुआई, कोहली और हर्षित ने भी उपलब्धता की पुष्टि की

Delhi Dense Fog | घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन बाधित, 177 उड़ानों को रद्द किया गया, ऑरेंज अलर्ट जारी

Hardik Pandya के रिकॉर्ड प्रदर्शन से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर श्रृंखला जीती

India-EU व्यापार समझौता: Piyush Goyal आठ जनवरी को Brussels जाएंगे