Indian Wells tournament में नाकाशिमा ने इस्नर को हराया

 Brendan Nakashima
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

दुनिया के 48वें नंबर के खिलाड़ी नाकाशिमा को अगले दौर में 2022 के अमेरिकी ओपन चैंपियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। लगातार 14 मैच जीत चुके मेदवेदेव ने अपने पिछले तीन टूर्नामेंट जीते हैं। उन्हें पहले दौर में बाई मिली थी।

इंडयिन वेल्स। ब्रेंडन नाकाशिमा ने बुधवार को यहां ऑल अमेरिकी मुकाबले में जॉन इस्नर को सीधे सेट में हराकर बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। नाकाशिमा ने मैच की एकमात्र सर्विस तोड़ते हुए इस्नर को 7-6, 6-3 से हराया। इस्नर ने मैच में कुल 25 सहज गलतियां की जिसमें सात डबल फॉल्ट भी शामिल हैं। दूसरी तरफ 21 साल के नाकाशिमा ने मुकाबले में सिर्फ सात सहज गलतियां की। दुनिया के 48वें नंबर के खिलाड़ी नाकाशिमा को अगले दौर में 2022 के अमेरिकी ओपन चैंपियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। लगातार 14 मैच जीत चुके मेदवेदेव ने अपने पिछले तीन टूर्नामेंट जीते हैं। उन्हें पहले दौर में बाई मिली थी।

इसे भी पढ़ें: Sophie Devine को डब्ल्यूपीएल में आरसीबी की वापसी का भरोसा

महिला वर्ग में दुनिया की 427वें नंबर की खिलाड़ी येवगेनिया रोडीना ने 68वें नबर की एलिज कोर्नेट को 6-2, 7-5 से हराकर उलटफेर किया जबकि वैंग शिन्यु ने एलिस मर्टेन्स को 6-3, 6-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। शेल्बी रोजर्स ने वाइल्ड कार्ड धारक केटी वोलीनेट्स को 6-4, 4-6, 6-1 से शिकस्त दी। पुरुष वर्ग में मार्कोस गिरोन ने एलेक्सांद्र कोवासेविच को 6-3, 7-5 से, यूगो हमबर्ट ने बर्नाबे जपाटा को 6-2, 7-6 से, जेसन कुबलर ने लोरेंजो सोनेगो को 6-4, 7-6 से जबकि ऑस्कर ओटे ने लास्जो जेयर को 6-3, 7-5 से हराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़