ठाणे में कोविड-19 संक्रमण के 301 नए मामले, 10 और मरीजों ने गंवाई अपनी जान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2021

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 301 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,51,375 हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को 10 और मरीजों की मौत हुई, जिसके बादमृतकों की संख्या बढ़कर 6,104 हो गई। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.43 फीसदी है। अब तक 2,41,588 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिसके बाद स्वस्थ होने की दर 96.10 फीसदी है। जिले में अभी 3,683 मरीजों का उपचार चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने से हुआ 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान, पांच मजदूरों की हुई थी मौत 

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 44,974 हो गई और अब तक 1,196 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिला प्राधिकारियों ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार को 1,805 स्वास्थ्यकर्मियों को ठाणे के 23 केंद्रों पर टीके लगाए गए। इसके साथ ही टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 6,739 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जा चुके हैं।

प्रमुख खबरें

BSF ने नकारा बांग्लादेशी पुलिस का दावा, घुसपैठ की खबरों को बताया झूठ

दिल्ली-एनसीआर में दम घुट रहा! Google Maps देगा रियल-टाइम AQI की जानकारी, बाहर निकलने से पहले जान लें

Manickam Tagore का विवादित बयान, RSS की तुलना अल-कायदा से की

Bangladesh में जारी हिंसा के बीच अंतरिम सरकार पर Sheikh Hasina का बड़ा हमला, जानें क्या कहा?