भाजपा को केंद्र से वैसे ही हटाया जाएगा जैसे बंगाल में माकपा को हटाया: ममता बनर्जी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2018

केशियारी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि जैसे राज्य की सत्ता से माकपा को हटाया था, वैसे ही केंद्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल किया जाएगा। बनर्जी ने भगवा दल पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश के ऐतिहासिक स्थानों के सिर्फ नाम बदले हैं। पश्चिम मिदनापुर जिले में यहां एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ हम दिल्ली की लाल आंखों से नहीं डरते हैं। भाजपा को जल्द ही केंद्र की सत्ता से बेदखल किया जाएगा। हमने (तृणमूल कांग्रेस) बंगाल से माकपा को खदेड़ा था। भाजपा को भी लोग निकट भविष्य में केंद्र की सत्ता से बेदखल कर देंगे। यह हमारा संकल्प है।’’

 

यह भी पढ़ें: जो अमेठी में कुछ नहीं कर पाए, वे MP, राजस्थान के लिए क्या करेंगे: शिवराज सिंह चौहान

 

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा को फिर से सत्ता में आने से रोकने के प्रयासों के तहत अगले साल 19 जनवरी को कोलकाता में विपक्ष की पार्टियों की मेगा रैली बुलाई है। भगवा दल की हिन्दुत्व एजेंडे को लेकर आलोचना करते हुए, उन्होंने कहा, ‘‘ मैं रामकृष्ण मिशन के ऋषियों का बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन भाजपा वालों का सम्मान नहीं करती हूं जो हिन्दुत्व के नाम पर ड्रामा करते हैं।’’

 

यह भी पढ़ें: वह दिन कभी ना आए कि राहुल गांधी से हमें हिंदू होने का मतलब जानना पड़े: सुषमा

 

राजस्थान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भगवान हनुमान को दलित बताने वाले बयान की पृष्ठभूमि में, बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा दलितों का अपमान कर रही है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। मुख्यमंत्री ने भाजपा पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों को अपनी पार्टी के कार्यालय में बदलने का आरोप भी लगाया।उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।’’

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान