मुंबई में वनडे आयोजन का मामला उच्चतम न्यायालय में जा सकता है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2018

मुंबई। भारत ओर वेस्टइंडीज के बीच 29 अक्टूबर को मुंबई में होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन की व्यावहार्यता का मामला उच्चतम न्यायालय में जा सकता है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के सचिव उन्मेष खानविलकर और एक अन्य सदस्य ने बंबई उच्च न्यायालय में जाकर वनडे के लिये तदर्थ समिति गठित करने की मांग की थी। 

 

उच्च न्यायालय ने हालांकि उनसे उच्चतम न्यायालय के पास जाने के लिये कहा है। एमसीए अधिकारियों ने मंगलवार को बीसीसीआई के सीनियर अधिकारियों से मुलाकात की थी और उन्हें कुछ मुश्किलों से अवगत कराया था जिनमें एमसीए का बैंक खाता संचालित नहीं करन पाना और स्टेडियम के अंदर विज्ञापनों के लिये निविदा जारी नहीं करना भी शामिल था। एमसीए अधिकारी गुरूवार को फिर से बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

Mexico : कुएं से मिले तीन शवों की पहचान की गई, दो ऑस्ट्रेलियाई नागरिक

Motilal Nehru Birth Anniversary: देश के अमीर वकीलों में होती थी मोतीलाल नेहरु की गिनती, आजादी में निभाई अहम भूमिका

Thane में सामान ले जा रहे वाहन में लगी आग, कोई घायल नहीं

Priyanka Gandhi पहुंचेंगी अमेठी, चुनाव की रणनीति पर करेंगी चर्चा