सुल्तान काबूस के निधन से भारत को एक अपूरणीय क्षति हुई: जयशंकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2020

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद के निधन से भारत को एक सच्चे दोस्त और शुभचिंतक के रूप में एक अपूरणीय क्षति हुई है। खाड़ी क्षेत्र में लंबे समय तक शासन करने वालों में एक और नयी दिल्ली के करीबी मित्र का 79 वर्ष की आयु में 10 जनवरी को निधन हो गया।

 

जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ओमान दूतावास में शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर कर सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। भारत को एक सच्चे मित्र एवं शुभचिंतक के रूप में अपूरणनीय क्षति हुई है।’’ काबूस 1970 में ओमान की सत्ता पर आसीन हुए थे और उन्होंने देश को तीव्र वृद्धि एवं विकास के पथ पर ले जाने का नेतृत्व किया था। खाड़ी क्षेत्र की अपनी दूरदृष्टि के लिए वैश्विक स्तर पर उन्हें काफी सम्मान मिला।

प्रमुख खबरें

जो भ्रष्ट हैं उन्हें कोई नहीं बचा सकता, RJD पर Samrat Choudhary का वार, 4 जून को लालू परिवार बेरोजगार

CSK vs RCB मैच बारिश के कारण हुआ रद्द तो कौन सी टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी? जानें क्वालिफाई करने का पूरा समीकरण

अब भौजी आएं...या भैया.., भोजपुरी में निरहुआ ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, दोनों भाईयों को बताया आजमगढ़ का भगोड़ा

Delhi में डालें वोट, कैब सर्विस वोटर्स को दे रही शानदार ऑफर, जानें डिटेल्स