आयुष्मान खुराना से डरे सिद्धार्थ मल्होत्रा, फिल्म मरजावां की रिलीज डेट सरकाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2019

मुंबई। फिल्म ‘‘मरजावां’’ अब 15 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म की रिलीज की तारीख आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘‘बाला’’ के साथ टकराव को टालने के लिए आगे बढ़ायी गयी है। फिल्म ‘‘मारजावां’’ पहले 8 नवंबर को रिलीज़ होने वाली थी। फिल्म में रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह ने काम किया है। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,  मरजावां” के निर्माताओं ने मैडॉक और दिनेश विजान के साथ अपने अच्छे रिश्तों के कारण यह फैसला लिया है। टी-सीरीज़ और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, फिल्म ‘‘मरजावां’’ मिलाप का निर्देशन मिलन झवेरी ने किया है।

इसे भी पढ़ें: गुरुदत्त ने अपनी जिंदगी में नाम, कामयाबी को न चुनकर शराब, त्रासदी और मौत को चुना!

आयुष्मान खुराना की बाला 7 नवंबर को रिलीज होगी।  बैक टू बैक हिट देने के बाद आयुष्मान खुराना एक स्ट्रॉन्ग एक्टर के तौर पर सामने आए हैं। फिलहाल, आयुष्मान का स्टारडम उनकी फिल्म के लिए फायदेमंद लेकिन दूसरी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे सकता है। वहीं 8 नवंबर को सनी सिंह स्टारर उजड़ा चमन भी रिलीज हो रही है।

इसे भी पढ़ें: रहस्यमय रेखा की जिंदगी से जुड़ी अनसुनी कहानियां, जानें किसने की थी रेखा से बदसलूकी?

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन