अरुण गवली के जीवन पर आधारित ''डैडी'' निराश करती है

By प्रीटी | Sep 11, 2017

इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म 'डैडी' गैंगेस्टर अरुण गवली की बायोपिक है। बॉयोपिक में अलग से मसाला डालने की गुंजाइश काफी कम रहती है इसलिए इस फिल्म में मनोरंजन के तत्व कम ही हैं। फिल्म में 1976 से 2012 तक के गवली के जीवन पर प्रकाश डाला गया है कि कैसे एक आवारा लड़का गुंडा बना और फिर भाई के लिए काम करने लगा और देखते ही देखते अपना गैंग बना कर आतंक का साम्राज्य कायम कर लिया। फिल्म में गोलियों की इतनी भरमार है कि कमजोर आदमी के कान के पर्दे ही फट जाएं।

 

फिल्म की कहानी की शुरुआत 1976 के दौर से शुरू होती है। इसमें दिखाया गया है कि एक मिल मजदूर का बेटा अरुण अपने दोस्तों के साथ सड़कों पर दादागिरी करता है और एक दिन अचानक यह दादागिरी गुंडागर्दी में बदल जाती है। गुंडागर्दी बढ़ती जाती है तो बात अंडरवर्ल्ड के 'भाई' तक भी पहुंचती है और फिर भाई उन्हें अपने गैंग के लिए काम करने के लिए मना लेता है। भाई के लिए अरुण गवली का गैंग सुपारी किलर का काम करता है। पुलिस अफसर विजयकर नितिन (निशिकांत कामत) गवली के पीछे लगा हुआ है। इधर गवली खुद को अपराध में सफलता मिलते देख अपना खुद का गैंग बनाने की सोचता है और इसके चक्कर में भाई से दुश्मनी मोल ले बैठता है। उसकी शादी एक मुस्लिम लड़की जुबैदा (ऐश्वर्या राजेश) से हो जाती है जिसके बाद वह अपने इलाके में सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर सहयोग देने लगता है जिससे इलाके के लोगों की नजरों में वह हीरो बन जाता है। और फिर जब वह चुनाव में खड़ा होता है तो विजय भी हासिल करता है।

 

गवली के रोल में यकीनन अर्जुन रामपाल ने काफी कड़ी मेहनत की है लेकिन फिर भी ऐसा कुछ नहीं है कि यह रोल यादगार बन जाये। निशिकांत कामत का काम बहुत बेहतरीन रहा है। भाई के रोल में फरहान अख्तर निष्प्रभावी रहे। फिल्म का गीत संगीत साधारण है और कहानी की गति को आगे बढ़ने से रोकता है। फिल्म में अनेकों बार ऐसे अवसर आते हैं जब दर्शक बोर होकर बाहर जाने लगते हैं। यदि बहुत जरूरी हो तभी इस फिल्म को देख सकते हैं।

 

कलाकार- अर्जुन रामपाल, राजेश श्रिंगारपुरे, निशिकांत कामत, ऐश्वर्या राजेश, आनंद इनागले, फरहान अख्तर और निर्देशक आशिम अहलूवालिया।

 

प्रीटी

प्रमुख खबरें

मुलायम के गढ़ में CM योगी का रोड शो, बुलडोजर पर खड़े होकर लोगों ने किया स्वागत, बोले- इस बार इतिहास रचेगा

Gyan Ganga: श्रीराम जी की कथा का रसपान करके हम जीवन में आने वाले कष्टों को कर सकते हैं दूर

China-US के बीच फिर से शुरू होगी पांडा डिप्लोमेसी, प्यारा सा दिखने वाला जानवर पिघलाएगा रिश्तों में जमी बर्फ

अमेरिका में स्कूल के पास हथियारबंद व्यक्ति की मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस ने छात्र को गोली मारी