जवानों के लिए सरकार ने उठाए कई कदम, अमित शाह बोले- आपकी वजह से हम चैन से सो पाते हैं

By अंकित सिंह | Dec 04, 2021

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जैसलमेर के रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट पर आयोजित सैनिक सम्मेलन समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि मेरे सहित देश के 130 करोड़ लोग रात को चैन से सो पाते हैं क्योंकि हमको देश की सीमा की सुरक्षा कर रहे जवानों पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जवानों के लिए अनेक कल्याणकारी कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना, एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों में आरक्षण, शहीद हुए जवान को सरकार के अलावा भी 'वीर निधि' से सहायता की जाती है। शाह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बहुत बड़ा निर्णय किया है कि CAPF के सभी जवानों और उनके परिवारों को भी एक अलग-अलग आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा, जिससे वो अस्पतालों में अपना और अपने परिवार का इलाज करा सकते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक बहुत बड़ा निर्णय किया है कि CAPF के सभी जवानों और उनके परिवारों को भी एक अलग-अलग आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा, जिससे वो अस्पतालों में अपना और अपने परिवार का इलाज करा सकते हैं। 



जैसलमेर में शाह ने कहा कि बीएसएफ को अब तक लगभग 4.5 लाख स्वास्थ्य कार्ड दिए जा चुके हैं। मुझे विश्वास है कि फरवरी के अंत तक हम सभी जवानों और उनके परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कम से कम एक वर्ष में 100 दिन जवान अपने परिवार के साथ रह पाए, इस प्रकार की व्यवस्था भी हम करने जा रहे हैं। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जैसलमेर के रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट का दौरा किया और बीएसएफ कर्मियों से मुलाकात की। अमित शाह और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट पर बीएसएफ जवानों और अधिकारियों के साथ डिनर भी किया।

प्रमुख खबरें

Mamata Banerjee ने नहीं दी PM Modi की बर्धमान रैली को इजाजत, बीजेपी नेता ने दिया ये बयान

Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi नहीं लड़ेंगे इन सीटों से चुनाव, बड़ी वजह आई सामने

Ayushman Bharat Yojana 2024: 30 अप्रैल को मनाया जा रहा आयुष्मान भारत योजना, जानिए कैसे हुई इसकी शुरूआत

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत