देश के बड़े हिस्से में पेयजल की भारी किल्लत: केंद्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2016

सरकार ने आज माना कि गर्मी के मौसम की शुरूआत के साथ ही देश का एक बड़ा हिस्सा पेयजल की भारी किल्लत का सामना कर रहा है। पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने आज यहां राज्यसभा को बताया कि उत्तर प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक और महाराष्ट्र में पेयजल की भारी कमी है।

 

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्यों को स्थिति में सुधार के लिए गर्मी शुरू होते ही सभी जलापूर्ति प्रणालियों, हैंडपंपों, बोरवैल आदि की तत्काल मरम्मत और रखरखाव करने सहित आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं। यादव ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने सभी राज्यों को राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडब्ल्यूपी) की पहली किस्त के हिस्से में तौर पर 819.67 करोड़ रूपये जारी कर दिये हैं।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: लॉज में परिजन से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने की खुदकुशी

Uttar Pradesh: मोटरसाइकिल की खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक घायल

अरावली पर्वतश्रृंखला पर जारी सियासत के बीच सजग हुई सरकार से जगी उम्मीदें

Assam के एक स्कूल में क्रिसमस समारोह से पहले तोड़फोड़ के मामले में चार गिरफ्तार