भुवनेश्वर कुमार की IPL से वापसी, खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ी ने कहीं ये बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2020

दुबई। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि एक गेंदबाज को जिस गेंद को करने में महारत हासिल होती है, उसे अच्छी तरह से करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना अपनी गेंदबाजी में विविधता लाना। भुवनेश्वर 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के साथ कई वर्षों के अनुभव ने एक गेंदबाज के तौर पर उन्हें बदल दिया। आईपीएल की वेबसाइट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले कुछ वर्षों में एक गेंदबाज के तौर पर निश्चित रूप से बदला हूं। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मैंने खेलकर अनुभव हासिल किया और गेंदबाजी की विविधताओं (वेरीएशन) को सीखा। ’’ भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह हमेशा अपनी गेंदबाजी में कुछ नया जोड़ने से संबंधित है। आप जिस तरह की गेंद करने में माहिर हो, यह उसे अच्छी तरह से करने से भी जुड़ा है।’’ यह तेज गेंदबाज 2019 में चोटों से जूझता रहा। विश्व कप के दौरान भी वह चोटिल हो गये थे और पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में उन्हें मैच को बीच में छोड़ना पड़ा था। वह दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू शृंखलाओं में नहीं खेल पाये थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 शृंखला में वापसी की। जनवरी में उन्होंने हर्निया का आपरेशन करवाया था।

इसे भी पढ़ें: टेस्ट करियर को मजबूत करना चाहता हूं, अगर आईपीएल में मौका मिला तो यह बोनस होगा: कॉर्नवाल

भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘वापसी करके अच्छा लग रहा है। मैं पिछले कुछ समय से खेल से बाहर था। पहले मैं चोटिल हो गया था और बाद में इस महामारी और लॉकडाउन के कारण खेल नहीं हो पाया। मैं आईपीएल को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं फिर से मैच खेलने का इंतजार नहीं कर सकता। ’’ सनराइजर्स के साथ खेलने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘सीनियर गेंदबाज होने के नाते मेरा रवैया पिछले वर्षों की तरह ही रहेगा। मैं दूसरे गेंदबाजों की मदद करने और उनमें अपना अनुभव बांटने का प्रयास करूंगा। अच्छी बात यह है गेंदबाजी इकाई के तौर पर हम पिछले दो तीन साल से साथ में खेल रहे हैं और एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं। इससे कप्तान और मुझ जैसे सीनियर गेंदबाज के लिये चीजें आसान हो जाती हैं।’’ भुवनेश्वर न स्वीकार किया कि आईपीएल में उन्हें घरेलू दर्शकों के सामने खेलने की कमी खलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट से शुरुआत करने के लिये भारत में आईपीएल से बेहतर कोई टूर्नामेंट हो सकता था और मुझे विश्वास है कि यह भारतीय लोगों में खुशी लेकर आएगा। निश्चित तौर पर मुझे घरेलू दर्शकों के सामने खेलने की कमी खलेगी।

प्रमुख खबरें

BSF ने नकारा बांग्लादेशी पुलिस का दावा, घुसपैठ की खबरों को बताया झूठ

दिल्ली-एनसीआर में दम घुट रहा! Google Maps देगा रियल-टाइम AQI की जानकारी, बाहर निकलने से पहले जान लें

Manickam Tagore का विवादित बयान, RSS की तुलना अल-कायदा से की

Bangladesh में जारी हिंसा के बीच अंतरिम सरकार पर Sheikh Hasina का बड़ा हमला, जानें क्या कहा?